• Breaking News

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा एक साल में देश से खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा



    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    राजकुमार की  रिपोर्ट


    नई दिल्ली: केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में बड़ा ऐलान किया है। सरकार अगले एक साल में सभी टोल प्लाजा को खत्म कर देगी और इसको लेकर काम किया जा रहा है। आगे चल कर लोगों टेक्नोलॉजी की मदद से उतना ही टोल चुकाना होगा जितना वे रोड पर चलेंगे।

    ये भी पढ़े-भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में संविदाकर्मियों की नौकरी नहीं होगी स्थाई

    नितिन गडकरी ने यह बयान अमरोहा से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के गढ़ मुक्तेश्वर के पास सड़क पर नगर निगम की सीमा में टोल प्लाजा के मुद्दा उठाने के जवाब में दिया है। पिछली सरकार में सड़क परियोजनाओं के ठेके में थोड़ी और मलाई डालने के लिए नगर की सीमा पर ऐसे टोल प्लाजा बनाए गए जो कि निश्चित तौर पर गलत है और अन्याय करने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि अगर इन टोल प्लाजाओं को हटाया जाएगा तो सड़क बनाने वाली कंपनियां मुआवजा मांगेंगी. लेकिन सरकार अगले एक साल में देश में सारे टोल प्लाजा को खत्म करने की योजना पर काम कर रही है।

    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र में बढ़ता जा रहा है कोरोना का खतरा ,पालघर जिले में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल बंद

     नितिन गडकरी ने कहा कि टोल खत्म करने का मतलब टोल प्लाजा को खत्म करने से है और सरकार ऐसी तकनीक पर काम कर रही है कि जिसमें आप हाईवे पर जहां से चढ़ेंगे, वहां जीपीएस की मदद से कैमरा आपकी फोटो लेगा और जहां आप हाईवे से उतरेंगे वहां की फोटो लिया जाएगा और इस तरह आपको उतनी ही दूर का टोल चुकाना होगा। 

    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र में बढ़ता जा रहा है कोरोना का खतरा ,पालघर जिले में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल बंद

    आपको बता दें कि सरकार लगातार टोल की परेशानियों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर हाल ही में कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए FASTag को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। इससे टोल प्लाजा पर बढ़ने वाली लाइन से छुटकारा मिल सकता है, और साथ ही बिना किसी परेशानी के आप हाईवे पर अपनी गाड़ी चला सकते हैं।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B






    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad