• Breaking News

    वैशाली लोजपा नेता प्रभात सिंह चौहान ने निभाए अपने वादे ,महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया कायाकल्प



    We News 24 Hindi » हाजीपुर /बिहार 
    नागमणि की रिपोर्ट


    वैशाली लालगंज लोजपा नेता प्रभात सिंह चौहान ने सोमवार  को वैशाली  जिला के लालगंज महराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया अपना वादा पूरा    । 


    आपको बताते चले की बिहार के वैशाली जिला के लालगंज में सालो से महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा की खस्ता हाल था जिसे  देखने वाला कोई नेता जनप्रतिनिधि नही कई बार इसके लिए शहर के लोगो ने  चंदा भी इक्कठा किया इसके वावजूद भी इस जगह का उद्धार नहीं हो  सका . इसी साल 19  जनवरी को माहराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर  पर लोजपा नेता प्रभात सिंह चौहान महराणा प्रताप चौक पर माल्यार्पण करने पहुंचे तब उन्होंने देखा की महराणा प्रताप की प्रतीमा के साथ-साथ आस-पास की जगह का बहुत ही बुरा हाल   है . 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही गांव में संदिग्ध स्थिति में एक शव बरामद हुआ है.

    इसी को लेकर यंहा के युवाओ  ने लोजपा नेता से सौंदर्यीकरण की मांग की  तब नेता जी ने स्थानीय लोगो से वादा  किया  की वो इस जगह का कायाकल्प करंगे और  उन्होंने अपने  वादे के मुताबिक अपनी मौजदगी में लाखो की लागत  से प्रतिमा की चारो तरफ से ग्रील, गेट, फुलों कि गमला,पेंट,भाला,कलर इत्यादि कराकर  महाराणा प्रताप की प्रतिमा का कायकल्प के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का कार्य  करवाया  .जिसको लेकर लालगंज के युवाओं में काफी खुशी देखने को मिला। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी : आपराधिक तत्व अपनी गाड़ियों पर प्रेस लिखवाकर पुलिस को दे रहे है चकमा

     जब हमारे संवाददाता ने प्रभात सिंह चौहान से  बात की तो उन्होंने अपने बातचीत में कहा की हमे इस कार्य को करने का सोभाग्य प्राप्त हुआ नहीं तो हमरी क्या हैसियत है की महाराणा प्रताप महान योद्धा के लिए कुछ कर सकू बातचीत के अंत में प्रभात सिंह चौहान ने कहा महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे जिन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आजादी के लिए अपना बलिदान दिया। हल्दीघाटी के युद्ध में लगभग 20 हजार सैनिकों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और तब भी महाराणा प्रताप ने कभी भी मुगलों के आगे नहीं झुके। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि युवाओं को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उन्हें देश की एकता व अखंडता के लिए किसी भी बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad