• Breaking News

    दो हजार रूपए नहीं देने पर वैशाली पुलिस ने बिजली मिस्त्री को लात से मार कर किया जख्मी




    We News 24 Hindi » हाजीपुर /बिहार 
    ब्यूरो रिपोर्ट 



    वैशाली : लालगंज थाने के एस०आई०ने वाहन चेकिंग के दौरान बिजली मिस्त्री को लात से मार पिट कर किया जख्मी।बिजली मिस्त्री से जुते न पहने को लेकर दो हजार रूपए कि किया गया था मांग। पैसा न देने पर एस आई बद्री नारायण सिंह यादव ने हाइड्रोसील पर लात से मार पिट कर दिया बुरा हाल। बिजली मिस्त्री की गंभीर हालत को देखते हूऐ राहगीरों ने पहुंचाया इलाज के लिए रेफरल अस्पताल। बिजली मिस्त्री थाने में लगा रहे हैं न्याय की गुहार।जख्मी मिस्त्री ने बताया कि न्याय अगर थाने से नही मिली तो वैशाली एस० पी०से मिलकर करगें शिकायत ।

    ये भी पढ़े-राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में एनडीआरएफ रही तैनात

    मामला लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक निवासी सुधीर कुमार की है। 12-3-2021 को करीब तीन बजे अपने ग्लेमर गाड़ी से लालगंज बाईपास की तरफ बिजली का मीटर लगाने जा रहे थे।इसी बीच बाईपास चौराहा पर पुलिस वाहन चेकिंग की गाड़ी लगी हुई थी।जिसमें चेकिंग के दौरान सुधीर को रोका गया।बाईक का सभी पेपड़ दिखाने के बाद जूता पहन कर ड्राईविंग न करने के चलते दो हजार रूपये मांगे गये ।न देने के एवज में सुधीर को पीछे से बद्री नारायण सिंह यादव द्वारा पेड़ू पर लात से मारा गया।जिस कारण से सुधीर को पेशाब के रास्ते खून आने लगा।वहां मौजूद आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पिरीत मिस्त्री ने लालगंज के

    ये भी पढ़े-बसरा सिंडिकेट ने सैय्यद दानिश को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाज़ा

    प्रशिक्षु डी० एस० पी०विपलव कुमार को  को आवेदन देकर दोषियों के ऊपर करवाई करने की गुहार लगाया है ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिली है जांचों उपरांत दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध करवाई कि जाएगी। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad