• Breaking News

    नीतीश कुमार के विधायक, गए थे दबंगई दिखाने , ग्रामीणों ने विधायक को बंधक बना निकाला हेकड़ी

     




    We News 24 Hindi »बांका
    ललित भगत की रिपोर्ट 


    बिहार : के बांका में  नितीश सरकार  के एक विधायक को ग्रामीणों ने उस समय घेर लिया जब वह जमीन देखने गए हुए  थे। ग्रामीणों ने उन्‍हें काफी देर तक बंधक बनाए रखा। दोनों पक्ष की ओर से काफी नोंक-झोंक हुई। मामला कॉलर पकड़ने तक पहुंच गई।

    ये भी पढ़े-Health-Tips:आपके घर में रखी इस चीज का सुबह-सुबह इस्तेमाल करे , होंगे जबरदस्त फायदे

    जानकारी के अनुसार बांका जिले के बौंसी के श्यामबाजार दुर्गा मंदिर के समीप रविवार को भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को ग्रामीणों ने घेर लिया। 20 एकड़ जमीन की खरीद को लेकर उनकी ग्रामीणों के साथ नोकझोंक भी हुई। विधायक का कहना है कि जमीन उन्होंने खरीदी है, जबकि दूसरे पक्ष भी इस पर दावा कर रहे हैं।


    मामला उस समय बिगड़ गया, जब विधायक और उनके साथ चार बोलेरो व स्कॉर्पियो से आए लोगों ने श्याम बाजार के नंदकिशोर साह को प्लॉट पर देखकर कॉलर पकड़कर गाली-गलौज करते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बैठने के लिए कहा। इस पर भीड़ जुट गई। हंगामा होने लगा। विधायक का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने गाड़ी पर मुक्का चलाया। ग्रामीण वाहन में रखे आधा दर्जन हथियारों की जांच की मांग कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने तकरीबन एक घंटे तक विधायक की गाडिय़ों को रोककर रखा। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। बाद में जदयू के जिला महामंत्री उमेश यादव ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ नारे भी लगाए। 

    ये भी पढ़े-समस्‍तीपुर मामूली कहासुनी में सास ने बहू के उपर गर्म सब्‍जी की कड़ाही डाल दी

    जानकारी हो कि उक्त भूमि पर तकरीबन 100 लोगों का कब्जा है। बताया जाता है कि विधायक को इस्तीफानामा करने वाले जमीन के खतियानी रैयत के पोते-परपोते ने छह महीने पूर्व जमीन का केवाला कर दिया है। जमीन 1910 में खतियानी रैयत अहलाद राय एवं उसके पुत्र सतन राय आदि ने लक्ष्मीपुर स्टेट के जमींदार खेवटदार छतर कुमारी को लगान अदा नहीं करने की बाबत रजिस्ट्री इस्तीफानामा कर दिया है। इधर, इस जमीन का केवाला विधायक ने भी कराया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि उक्त जमीन के कुछ भूखंड पर धारा 144 व दो लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है।  इधर, श्याम बाजार निवासी नंदकिशोर साह ने विधायक के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B





     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad