• Breaking News

    पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू, भगवानपुर में गोलीबारी, पश्चिम मिदनापुर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या



    We News 24 Hindi »कोलकाता/पच्छिम बंगाल
    सुजीत विश्वास की रिपोर्ट


    कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पांच जिलों की 30 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान चल रहा है। पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। इस बार बंगाल चुनाव में कई बड़े नामों पर दांव लगा है। पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें से ज्यादातर सीटें जंगलमहल इलाके में आती हैं, जो एक समय नक्सल प्रभावित इलाकों में आता था। वहीं मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी इलाके में बीजेपी के एक कार्यकर्ता का शव मिला है। बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान 35 साल के मंगल सोरेन के रूप में हुई है। वह केशियारी के बेगमपुर इलाके का निवासी बताया जाता है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी वालों ने हमारे कार्यकर्ता की हत्या की है।

    ये भी पढ़े-पुणे के प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट मार्केट में भीषण आग लगने से 500 दुकाने जलकर राख


    बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा रही है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंद्र अधिकारी का कहना है कि पोलिंग बूथ 149 पर वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। वहीं सीएम ममता बनर्जी का आरोप है कि पूर्व मेदिनीपुर के एगरा इलाके में बीजेपी नेता जयंत साहू बाहरी लोगों के साथ पैसे बांटते पाए गए।


    मतदान के बीच भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र से गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।

    ये भी पढ़े- पुलिस बर्बरता और विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम के खिलाफ,महागठबंधन और मार्ले का भारत, बिहार बंद रहा सफल

    वहीं टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 12 बजे कोलकाता में EC से मुलाकात करेगा। उनके सामने चुनाव से जुड़े कुछ गंभीर मुद्दों को रखेगा।


    दूसरी तरफ बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजवर्गीय ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि अराजक ममता सरकार को उखाड़ फेंकने और लोकतंत्र के लिए वोट देना बहुत जरूरी है। 

      

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad