• Breaking News

    वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बदला इन राज्यों का मौसम, हिमाचल में बर्फबारी, पंजाब , दिल्ली ,उत्तर प्रदेश छाये बादल तापमान में गिरावट





    We News 24 Hindi » शिमला 
    मिडिया  रिपोर्ट


    शिमला : हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी की खबर है। इस बर्फबारी के बाद चली ठंडी हवाओं ने पंजाब में भी मौसम में बदलाव ला दिया है। लाहौल-स्पीति जिले के गोम्पा थांग गांव में जमकर बर्फबारी हुई उधर, राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त अंधेरा छा गया है। दिल्ली में 10 बजे के बाद बादल साफ हुए और धूप के साथ ठंडी हवाएं चलीं। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है। 

    ये भी देखे-Trailer Out : दर्शको को रुला रहा हैं यश कुमार की फ़िल्म 'बेटी न.1' का ट्रेलर, तेजी से हो रहा वायरल


    जम्मू-कश्मीर के आसपास एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मध्य भारत में मौसम बदल रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है। मैदानी राज्यों में बारिश की गतिविधियां बढऩे लगी हैं. विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों को गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 से 24 मार्च के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पंजाब समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

     



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad