• Breaking News

    Xiaomi का 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला का ये स्मार्टफ़ोन 3000 रुपये सस्ता हुआ





    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    अंजली कुमारी की रिपोर्ट।


    नई दिल्ली : Xiaomi India ने अक्टूबर में 2020 अपनी सबसे सस्ती फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ के रूप में Mi 10T को लॉन्च किया था। अब Xiaomi ने Mi 10T की कीमत में बड़ी कटौती की है। Xiaomi ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन के दोनों वैरिएंट की कीमत को 3000 रुपये सस्ता कर दिया है। बता दें कि यह फ़ोन 6GB और 8GB RAM के साथ आता है। तो चलिए आपको बताते हैं प्राइस कट के बाद दोनों फ़ोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।


    ये भी पढ़े-अब आप फास्टैग से गाड़ियों में भरवा सकेंगे सीएनजी, पेट्रोल और डीजल

    Xiaomi Mi 10T की अब कीमत

    3000 रुपये की कटौती के बाद, Mi 10T के 6GB + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये हो गई है। वहीं 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये हो गई है। जो पहले 37,999 रुपये थी। Mi 10T को आप कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर में कलर में खरीद सकते हैं।


    Xiaomi Mi 10T के स्पेसिफिकेशन्स

    Xiaomi Mi 10T स्मार्टफोन 6.67-inch की FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है, जिसका मुख्य लेंस 64 MP का है। इसके अलावा फोन में 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है।

    ये भी पढ़े-भयानक भागलपुर अग्निकांड: चार सौ घर जल गए, गाँव का सब कुछ बर्बाद

     सेल्फी के लिए फ़ोन में 20 MP का लेंस दिया गया है। डुअल सिम सपोर्ट वाला Mi 10T स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। Xiaomi Mi 10T डिवाइस Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर लगा है. स्मार्टफ़ोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad