• Breaking News

    पिछले 24 घंटे में भारत में आए कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले,21 सौ से अधिक लोगों ने अपनी गवाई जान



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    आरती गुप्ता की रिपोर्ट

     नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के मरीजो को बेड्स, दवा और ऑक्सीजन की कमी के बीच हाहाकार मचा रहा है. एक बड़ी दिक्कत यह है कि भारत में कोविड-19  वायरस लगातार अपना  रूप बदल रहा है और ज्यादा से ज्यादा  लोगों को अपनी गिरफ्त  में ले रहा है. बुधवार को तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और  .

    ये भी पढ़े-दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया की कोरोना से मौत

     पिछले एक हफ्ते  में ही 18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो  गए हैं, जबकि उससे पहले के हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा मामले बढ़े थे. वर्ल्डोमीटर और कोविड19 इंडिया ओआरजी के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 3,15,478 नए मामले मिले हैं, 1,79,372 मरीज ठीक हुए हैं और 2,101 और लोगों की मौत हुई है. इस बार आई कोरोना मरीजों की संख्या वर्ल्ड रेकॉर्ड है. इससे पहले अमेरिका में 8 जनवरी को 3,07,581 केस सामने आए थे.

     


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad