• Breaking News

    बिहार की 9 अलग-अलग जेलों से कटिहार जेल भेजे गए 45 कुख्यात अपराधी, जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ीं



    We News 24 Hindi » कटिहार, बिहार
    राजकुमार   की रिपोर्ट 

    कटिहार: कटिहार मंडल कारा में बेउर, बक्सर और मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा सहित राज्य के नौ जेलों से 45 कुख्यात अपराधियों को शिफ्ट कर दिया गया है। 45 कुख्यात को मंडल कारा में शिफ्ट किए जाने से जेल प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई है। दूसरे जेलों से आए कैदियों को रखने के लिए जेल प्रशासन द्वारा अलग से सुरक्षित कक्ष बनाना पड़ा है। इतना ही नहीं इन 45 कुख्यात पर नजर रखने में भी जेल प्रशासन को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

    ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर के भाजपा उम्मीदवार पर हमला, अस्पताल में भर्ती, 8 कार्यकर्ता भी जख्मी, तृणमूल पर आरोप

    विभागीय जानकारी के अनुसार दूसरे जेलों में बंद कुख्यात द्वारा विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने और अपने जिले में जेल के भीतर से बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका को देखते हुए संबंधित जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जेल प्रशासन ने वहां की जेलों से स्थानांतरित किए जाने का आदेश जारी किया है। मंडल कारा में शिफ्ट किए गए कुख्यात सामान्य बंदियों से मारपीट, अपने जिले में हत्या, लूट सहित संगीन वारदात के आरोपित हैं। आपको बता दें कि मार्च में कटिहार जेल में कारा महानिरीक्षक के आदेश अनुसार केंद्रीय कारा बक्सर से 4, मंडल कारा नवादा से 11 तथा मंडल कारा सीवान से 6 कैदियों को कटिहार मंडल कारा शिफ्ट कर दिया गया।

    ये भी पढ़े-मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अस्‍पताल में भर्ती, कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित

     बक्सर सेंट्रल जेल से कृष्णा यादव, दिनेश सिंह, राम सुरेश, राहुल यादव को 27 मार्च को शिफ्ट किया गया। सीवान जेल से राजू दूबे, रंजन सिंह, बसंत कुमार, धारा सिंह, टनिल गोंड, टतुआ खान को 28 मार्च तथा नवादा जेल से 21 मार्च को कैलू सिंह, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, मकेश्वर पांडेय, नवीन सिंह, सिया सिंह, सन्नी कुमार, माधव कुमार, श्रीकांत सिंह, अमन कुमार एवं अनिल कुमार को शिफ्ट किया गया है। इसके पहले फरवरी महीने में बेउर सेंट्रल जेल सहित अन्य जेलों से कुख्यात कैदियों को कटिहार जेल में शिफ्ट किया गया है। शिफ्ट किये गए 45 में से दो कैदियों पर सीसीए भी लगा हुआ है। वहीं, कटिहार मंडल कारा में मात्र 10 कुख्यात को रखने के लिए अलग से व्यवस्था है, लेकिन अब 45 कुख्यातों के शिफ्ट होने की वजह से अतिरिक्त व्यवस्थाएं करनी पड़ रही है।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad