• Breaking News

    छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 5 जवान शहीद



    We News 24 Hindi » बीजापुर, छत्तीसगढ़
    देवेन्द्र सिंह  की रिपोर्ट


    बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस एनकाउंटर  में अब तक पुलिस को बड़े नुकसान की खबर सामने आई है. अभी तक एक जवान के शहीद होने की पुष्टि हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि नक्सलियों  से मुठभेड़ में हो गए हैं. 3 डीआरजी 2 कोबरा जवानों के शहीद की खबर है. यह एनकाउंटर बीजापुर  के टेकुलगुड़ा इलाके में हुई है. अभी भी जवानों और नक्सलियों की ओर से जबरदस्त गोलीबारी चल रही है.

    ये भी पढ़े-बिहार सरकार के मंत्री नेअपनी ही पुलिस को बताया निक्कमा ,कहा- बेनीपट्टी में 6 लोगों की हत्या पर, निकम्मे पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई


    उधर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी नक्सली जनमिलिशिया कमांडर ने आत्मसमर्पण किया है. घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष नक्सली कमांडर ने सरेंडर किया. वह पर हत्या, आगजनी, लूट, आईईडी ब्लास्ट जैसी कई वारदातों में शामिल था. अब तक इस अभियान के तहत 88 इनामी नक्सली सहित 328 माओवादियों ने समर्पण कर दिया है.

    ये भी पढ़े-लुटेरों ने मुजफ्फरपुर में शिक्षक को गोली मारी


    इससे पहले 23 मार्च को छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में पांच डीआरजी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 10 कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की बस को निशाना बनाया था. सुरक्षाकर्मियों की बस को टक्कर मारते हुए शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट किया गया. यह हमला उस समय हुआ, जब 27 डीआरजी कर्मी कड़ेनार और कन्हरगांव के बीच यात्रा कर रहे थे.

    ये भी पढ़े-आज से उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जाने क्या है नियम


    यह हमला पांच नक्सलवादियों को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद सामने आया था. गिरफ्तार नक्सलियों में 2015 में अपहरण के बाद चार पुलिसकर्मियों की हत्या में कथित रूप से शामिल आरोपी भी था, जिन्हें राज्य के बीजापुर जिले में दो स्थानों से गिरफ्तार किया गया था. पांच में से चार को नेलसनर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-63 के पास दबोचा गया था. इनमें एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंगर गांव के पास एक और कैडर को गिरफ्तार किया गया था. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad