• Breaking News

    महाराष्ट्र से सीतामढ़ी आने वाली ट्रेन के सभी यात्रियों की होगी कोरोना जाँच,डिएम ने दिए आदेश





    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी, बिहार
    असफाक खान की रिपोर्ट   


     सीतामढ़ी: जिले में लगातार बढ़ रही है कॉरोना के  मरीज आंकड़ा पहुंचा 138  । बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर ज़िला प्रशसान अलर्ट मूड में आ गई है। जिसको लेकर जिलाधिकारी के साथ कई वरीय अधकारियों ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेल अधिकाियों से बात की । 

    ये भी पढ़े-लंदन के ऑक्सफोर्ड की गलियों में बनी पवन सिंह की फ़िल्म 'प्रेम पुकार' पोस्टर और ट्रेलर जल्द होगा लांच

    ज़िला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र से सीतामढ़ी आने वाली  नियमित ट्रेन के सभी यात्रियों की होगी कोरोना जाँच । उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि महाराष्ट्र से आने वाली नियमित ट्रेन के शत प्रतिशत यात्रियों की जाँच सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम की प्रति नियुक्ति करे। उन्होंने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी यों की प्रति नियुक्ति का भी आदेश दिया |

    ये भी पढ़े-आ गया चुनावी राज्य बंगाल में कोरोना वापस ,मृत्यु की दर 1.7 फीसदी तक पहुंच गई

     गौरतलब हो कि महाराष्ट्र से नियमित रूप से दो ट्रेनें सीतामढ़ी आती हैं जिसमें महाराष्ट्र से काफी संख्या में यात्री आने की संभावना है । ऐसे सभी यात्रियों की जाँच की जाएगी। जाँच में संक्रमित पाए जाने वाले यात्रियों को कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेन्टर में रखा जाएगा,वही कोविड निगेटिव पाए जाने पर भी उन्हें होम कोरेन्टीन में रहने के लिये कहा जायेगा। जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहन की उपलब्धता एवम कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को साफ-सफाई एवम यात्रियों के सामानों की सेनेटाइजेशन हेतु भी निर्देश दिए गए। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad