• Breaking News

    बाहुबली मुख्तार अंसारी किया गया यूपी पुलिस के हवाले , जायेंगे बांदा जेल

     



    We News 24 Hindi »लखनऊ, उत्तर प्रदेश
    दिनेश जयसवाल  की  रिपोर्ट

    लखनऊ : उत्तर प्रदेश  के बाहुलबली विधायक मुख्तार अंसारी को मंगलवार को यूपी पुलिस के हवाले किया गया है। अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। जेल प्रशासन से कागजी कार्रवाई पुरी होने के बाद यूपी पुलिस अंसारी को लेकर निकली। बताया जा रहा है कि यूपी जाने को लेकर अंसारी टेंशन में दिखाई दिया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से वह ज्यादातर समय जेल में बनी अपनी विशेष बैरक में ही बिता रहा था। चिंता के कारण उसकी भूख भी आधी रह गई थी। खाना भी एक समय खाने लगा था।   

    ये भी पढ़े-पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सेहत में धीमा सुधार, स्वास्थ्य स्थिर होने में लगेंगे 3-4 सप्ताह

    रोपड जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर यूपी और पंजाब पुलिस पुलिस कोई भी  चूक नहीं करना चाहती है। सुरक्षा की गंभीरता इस बात से पता चलती है कि यूपी पुलिस की टीम में किसी अनहोनी को देखते हुए पुलिस जवानों के साथ एक बटालियन पीएसी भी रोपड़ भेजी गई है। रोपड़ जेल प्रशासन के मेडिकल बोर्ड ने मुख्तार अंसारी को शुगर,अवसाद, स्लिप डिस्क,दिल की बीमारी सहित कई गंभीर बीमारियां है।

    ये भी पढ़े-बिहार में कोरोना बम फूटा ,पटना IIT के 18 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव

    इसका हवाला देतक अब तक पंजाब सरकार की तरफ से यूपी पुलिस को 9 बार बैरंग लौटाया जा चुका है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ के बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रदेश में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके गैंग के करीब 95 सदस्यों को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी उस पर कार्रवाई चल रही है।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad