• Breaking News

    बिहार सरकार के मंत्री नेअपनी ही पुलिस को बताया निक्कमा ,कहा- बेनीपट्टी में 6 लोगों की हत्या पर, निकम्मे पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई

     


    • बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा- बेनीपट्टी के मोहम्मदपुर में 6 लोगों की हत्या पर, निकम्मे पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई


    We News 24 Hindi » मधुबनी, बिहार
    राजकुमार  की रिपोर्ट


    मधुबनी:  बेनीपट्टी के मोहम्मदपुर में हुई छह लोगों की हत्या के बाद आक्रोशित बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज सिंह बबलू ने अपनी ही पुलिस को निकम्मा बताते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है।

    ये भी पढ़े-लुटेरों ने मुजफ्फरपुर में शिक्षक को गोली मारी


    मधुबनी पहुंचे नीरज सिंह बबलू ने कहा कि यहां जिस तरह की घटना हुई है, वह नरसंहार है। इस घटना के पीछे जो भी अपराधी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस के निकम्मापन की वजह से इस घटना के अंजाम दिया गया है। इसलिए, पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इतनी बड़ी घटना हुई है,  ऐसे में वह मुख्यमंत्री से बात कर दोषी पर कार्रवाई और पीड़ितों को अधिक-से-अधिक मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे। 

    ये भी पढ़े-आज से उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जाने क्या है नियम

    आपको बता दें कि बेनीपट्टी थाना इलाके के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन आपसी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए थे, जिनमें से पांच लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। इस घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। लोग इस घटना के पीछे पुलिस को जिम्मेवार मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि समय पर अगर पुलिस पहुंच जाती, तो इतनी बड़ी घटना होने से बच जाती। इस घटना में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad