• Breaking News

    एंबुलेंस नहीं मिलने पर बाइक से ले गया कोरोना मरीज के शव,मामले पर मचा हड़कंप



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »पटना, बिहार

    राजकुमार की  रिपोर्ट 


     पटना : बिहार की राजधानी पटना में  स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। यहां कोरोना से एक मरीज की मौत हो जाने के बाद शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल सकी। इसके बाद परिजन शव बाइक से ही ले जाने का प्रयास करने लगे।

    बिहार  में कोरोना  के कहर के बीच स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ) का भी मखौल भी उड़ रहा है। पटना  में शनिवार को कोरोना संक्रमण  की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। इसके बाद शव को ले जाने के लिए अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिली। इसपर परिजन बाइक  से ही शव को ले जाने की तैयारी करने लगे। इस मामले की जानकारी तुरंत डीएम कंट्रोल रूम  को दी गई। जिससे सभी अधिकारी हरकत में आ गए। कोरोना मरीज के शव ) को ले जाने के लिए आननफानन में एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई।

    ये भी पढ़े-बिहार के सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही ,सफाई कर्मी कर रहे कोरोना की जांच, लोगों ने किया बवाल

    जानकारी के अनुसार मलाही पकड़ी निवासी पुरुषोत्तम कुमार (40 वर्ष) रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात थे। परिजनों द्वारा पुरुषोत्तम कुमार को बुधवार को खांसी और बुखार होने पर दीघा आशियाना रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए शनिवार तड़के सुबह पुरुषोत्तम कुमार को पटना एम्स रेफर कर दिया। परेशान परिजनों ने उनको पटना एम्स में भर्ती कराने के लिए कई लोगों से संपर्क किए। लेकिन वहां बेड खाली नहीं था। इसलिए वो उन्हें पटना एम्स में भर्ती नहीं करा पाए। इसके बाद परिजनों ने पुरुषोत्तम कुमार को पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत कई अस्पतालों में भर्ती कराने का प्रयास किया। इनमें से किसी भी जगह बेड खाली नहीं थे। इसलिए परिजनों को सभी जगह से निराशा हाथ लगी। परिजनों ने आखिर में पुरुषोत्तम कुमार को बिहटा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां शनिवार की दोपहर में पुरुषोत्तम कुमार की हालत गंभीर हो गई और अस्पताल में ही जारी ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    ये भी पढ़े-प्रसव के दौरान महिला की मौत परिजनों ने लगाया अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

    इसके बाद परिजनों शव ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधक से एंबुलेंस मुहैया करने की मांग रखी। जिससे कि वो शव को बांस घाट ले जा सके। परिजनों से अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस नहीं होने की वजह बताई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की तरफ से उनको मर्चरी वाहन भी नहीं दिया गया। आसपास कोई दूसरा अस्पताल नहीं था, इसलिए परिजन काफी दुखी हो गए। हर प्रयास फेल होता देख परिजनों ने शव को बाइक से ही पार्थिव शरीर को बांसघाट ले जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी।

    ये भी पढ़े-कोरोना को हराकर इजरायल निकला दुनिया से आगे,जानिए ये सब कैसे हुआ

    परिजनों का कहना है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 104 और 102 पर संपर्क करके और जिला नियंत्रण कक्ष से भी एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग उठाई थी। एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो रही थी तो परिजनों ने शव को बाइक से ले जाने की तैयारी करने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दे दी। इसके बाद डीएम कंट्रोल रूम से परिजनों के पास फोन किया गया। साथ ही बताया गया कि एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। इसपर कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई। सरकारी तौर पर एंबुलेंस की व्यवस्था तो की गई। लेकिन इस सब में समय काफी खर्च हुआ और एंबुलेंस काफी देर में पहुंची। परिजन इससे पहले ही पैसे से एंबुलेंस करके शव को बांस घाट ले गए। कंट्रोल रूम का कहना है कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने इस मामले में घोर लापरवाही बरती है। मामले की जांच कराई जा रही है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad