• Breaking News

    बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर कांग्रेस ने सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया



    We News 24 Hindi »पटना 
    राजकुमार  की  रिपोर्ट

    पटना: कोरोना की दूसरी लहर और राज्य में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह फैसला किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि किसानों के समर्थन में 5 अप्रैल को होने वाली राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय धरना समेत अन्य सभी कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे।

    ये भी पढ़े-भारत में पहली बार आए एक दिन में 1 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस, 513 पॉजिटिव लोगों की मौत

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के साथ-साथ बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहार से दिल्ली लौटते ही भक्त चरण दास संक्रमित पाए गए। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर के मुताबिक रविवार को कोरोना कि बढ़ते खतरों के मामलों और राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला किया गया है। राजेश राठौर के मुताबिक, पार्टी की तरफ से कोरोना वायरस खतरों के मद्देनजर राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से की गई है।

    ये भी  पढ़े-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभाध्यक्ष को दिए साक्ष्य, विधायकों की पिटाई करनेवालों को बर्खास्त करने की

     पार्टी नेतृत्व ने निर्देश दिया है कि महामारी के इस दौर में दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों को आम जनता के साथ सरकार का सहयोग करना चाहिए। बिहार कांग्रेस पर कोरोना का साया है। पार्टी के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष दोनों संक्रमित हैं और ऐसे में पार्टी और नहीं चाहती कि कोरोना का दायरा उसके अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं तक पहुंचे। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad