• Breaking News

    दिल्ली के द्वारिका में महिला कार चालक ने बुजुर्ग दंपत्ति को रौंदा ,दोनों की दर्दनाक मौत



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली, दिल्ली,
    आरती गुप्ता  की रिपोर्ट 


    नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के द्वारका दक्षिणी  थाना इलाके में एमएनसी में काम करने वाली एक महिला कार चालक ने रविवार रात सड़क से जा रहे रहे एक दंपत्ति को कुचल दिया। हादसे में दोनों बुजुर्गों की मौत हो गई। हालांकि जिस आरोपी कार चालक ने बुजुर्ग दंपती को कुचला है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार जब्त कर पुलिस ने इस संबंध में लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

    ये भी पढ़े-क्या सीतामढ़ी जिले में नये एसपी के आने से लगेगा अपराधियों पर लगाम ?

    हादसे में मारे गए बुजुर्ग दंपती 79 वर्षीय शांति स्वरूप अरोड़ा और उनकी पत्नी 62 वर्षीय अंजना अरोड़ा द्वारका सेक्टर-11 स्थित अप्पू एंक्लेव के रहने वाले थे। जबकि आरोपी कार चालक 28 वर्षीय दीपाक्षी चौधरी भी द्वारका इलाके की ही रहने वाली है। पुलिस आरोपी दीपाक्षी से पूछताछ कर मामले की तहकीकात कर रही है। हादसा रविवार पौने सात बजे रात का है। जानकारी के मुताबिक द्वारका सेक्टर 11 में सुबह के समय सेक्टर 11 मस्जिद के नजदीक स्थित एक सोसाइटी के सामने से यह दंपत्ति कहीं जा रहा था। तभी एक कार ने दोनों को पीछे से कुचल दिया।

    ये भी पढ़े-पूरे झारखंड में लगा दिया गया नाईट कर्फ्यू , कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कड़ा रुख अपनाया

    बुजुर्ग दंपती कार में फंस गया

    हादसा कितना भयंकर था, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बुजुर्ग दंपति कार की बॉडी में भी बुरी तरह से फंस गए। हालांकि आरोपी कार चालक ने तत्काल अपनी कार को रोका। कार से बाहर निकली और शोर मचाने लगी तो घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

    ये भी पढ़े-क्या बिहार में फिर से लगेगा ‘लॉकडाउन’, कोरोना की दूसरी लहर फ़ैल रही है तेजी से

    सात मिनट बाद निकाले गए बुजुर्ग

    उधर मौके पर मौजूद लोगों ने कार के नीचे फंसे बुजुर्ग दंपती को निकालने का काफी प्रयास किया और करीब सात मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दंपती को कार के नीचे से किसी तरह निकाला जा सका। इसके बाद लोग आनन-फानन में दोनों को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां पहले महिला और फिर कुछ देर बाद उनके पति को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि दंपती जिस सोसाइटी में रहते था, उसके पास ही आरोपी कार चालक भी रहती है। वह एक एमएनसी में काम करती है।

    सीसीटीवी में कैद हादसा

    ये दर्दनाक हादसा पूरा सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 62 साल की अंजना अरोड़ा और 79 साल के शांति स्वरूप शाम करीब 6 बजे अपने अपार्टमेंट से इस रोड पर सैर के लिए निकले थे। इसी दौरान पीछे से आकर एक कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार दोनों पर चढ़ गई। एक महिला का आधा शरीर कार के पीछे निकल गया। जबकि बुजुर्ग शांति स्वरूप कार के नीचे फंसें रहे।।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad