• Breaking News

    आज लग सकता है दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन,LG और CM की बैठक आज

     




    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    दीपक कुमार  की रिपोर्ट 


    नई दिल्ली : इस समय देश की राजधानी दिल्ली  कोरोना के कहर से कराहने लगी है। आलम ये है की अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी दिखने लगा है  संक्रमण दर 30 फीसदी तक पहुंच गई । अगर भारत के आंकड़े देखें तो अन्य राज्यों के मुकाबले दिल्ली के लोग तेजी  से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इन सब को लेकर दिल्ली के CM  केजरीवाल चिंतित भी दिख रहे है। 

    ये भी पढ़े-मेजर के मौत से पसरा गांव में सन्नाटा

     और इन्ही सभी विषयों पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्य सचिव विजय देव के साथ अहम बैठक करेंगे। बैठक के  कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करेंगे। साथ ही इस मीटिंग में राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने पर विचार भी हो सकता है।

    ये भी पढ़े-शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार बाप की मौत,चालक बेटा घायल

    बता दें कि रविवार को राजधानी में 25462 नए संक्रमित मिले हैं। यह एक दिन में सामने आई अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं इस अवधि के दौरान 161 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 74,941 पर पहुंच गई है। इससे पहले शनिवार को 24,375 नए मरीज मिले थे।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad