सीतामढ़ी में हुआ RKFC_रेस्टोरेंट का शुभारंभ
We News 24 Hindi » सीतामढ़ी, बिहारपवन साह की रिपोर्ट
We News 24 Hindi » सीतामढ़ी, बिहार
पवन साह की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : शहर के कारगिल चौक के समीप RKFC रेस्टोरेंट का शुभारंभ जिले के प्रख्यात सर्जन डॉ वरूण कुमार द्वारा फिता काटकर किया गया उद्धाटन समारोह में वेटरन्स इंडिया के पूर्व सैनिक अनिल कुमार, संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद, महिला विंग की अध्यक्ष सावित्री प्रसाद उपस्थित थे .
ये भी पढ़े -कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से प्रियंका गांधी का असम दौरा रद्द
रेस्टोरेंट के संचालक राजु गुप्ता उर्फ आर्यन ने आगत अतिथियों का चंदन वंदन कर फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बताया यहां पर सभी प्रकार के लजीज व्यंजन की उत्तम व्यवस्था है साथ ही होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है .
No comments