• Breaking News

    किलर कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड ,आज होगा महाराष्ट्र और दिल्ली में बड़ी घोषणा ?




    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    काजल कुमारी  की रिपोर्ट 


    नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर तेजी से देश में फैल रही है। देशभर में कोरोना के मामले नित  नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. . गुरुवार को महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए. वहीं यूपी सहित अन्य राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं जो चिंता का सबब बने हुए हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए केस सामने आए आए हैं, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में 2790 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी 2600 से अधिक मामले सामने आए. शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार कोरोना के लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी बिगड़ते हालात के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई है. 

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस पर हमला का वीडियो हुआ वायरल, ASP ने कहा जांच की जा रही है

    छुट्टी के दिन भी लगेगा टीका 

    देश भर में 1 अप्रैल गुरुवार से 45 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई. केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर राज्यों से कहा है कि अप्रैल महीने के सभी दिनों में कोरोना टीकाकरण किया जाए और रविवार या गजटेड छुट्टियों के दिन भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. 1 अप्रैल की शाम तक देश में कुल 6 करोड़, 75 लाख टीके लगाए जा चुके हैं. टीकाकरण के 76वें दिन गुरुवार को देश भर में 17.47 लाख टीके लगाए गए.

    ये भी पढ़े-मोबाइल छिनतई कर भाग रहे अपराधि को ग्रामीणों ने पकड़ कर की पिटाई, बाद मे किया पुलिस के हवाले

    महाराष्ट्र में कोरोना के 43183 नए मामले

    महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए मामले सामने आए. यह मुंबई में आया अब तक का सबसे अधिक मामला है. इस दौरान पिछले 24 घंटों में महामारी से 249 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 32,641 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,56,163 हो गए हैं और अब तक 24,33,368 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 से अब तक 54,898 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 3,66,533 मरीज उपचाराधीन हैं.

    ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल चुनाव : हिंसा की कई घटनाओं के बीच 11 बजे तक 29.27 फीसद मतदान, भाजपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या

    दिल्ली में नए साल का सबसे बड़ा विस्फोट, 2790 नए केस

    राजधानी दिल्ली ने गुरुवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 2790 नए केस दर्ज हुए और 9 मौतें हुईं. एक दिन में दर्ज केसों की ये संख्या 8 दिसबंर के बाद सबसे ज्यादा है. इसके पहले 8 दिसंबर 2020 को 3188 नए केस आए थे. इस साल एक दिन में दर्ज होने वाले केसों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. फिलहाल राजधानी में एक्टि‍व केसों की संख्या 10,498 पहुंच चुकी है. दिल्ली में अब तक कुल 6,65,220 केस हैं और कुल 11,036 मौतें हो चुकी हैं.




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad