• Breaking News

    सासाराम में छात्रों का जबरदस्त बवाल,शिक्षण संस्थानों के बंद के खिलाफ तोड़फोड़-आगजनी,देखे वीडियो



    We News 24 Hindi »सासाराम, बिहार
    राजकुमार  की  रिपोर्ट

    सासाराम: कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार ने 11 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है, लेकिन सरकार का यह फैसला कोचिंग संचालकों को रास नहीं आ रहा है। पटना में कोचिंग संचालकों ने रविवार को बैठक कर सरकार के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। कोचिंग संचालकों ने घोषणा की थी कि वे सरकार का फैसला नहीं मानेंगे। दूसरी ओर, सासाराम में अब कोचिंग संचालकों ने सरकार के फैसले के विरोध में छात्रों को आगे कर दिया है।

    ये भी पढ़े-नदी किनारे सेना की तैयारी में जुटे दो युवकों की डूबने से हुई मौत ,एक का शव बरामद दूसरी की खोजबीन जारी है

     

    सासाराम में आज छात्रों ने जबरदस्त बवाल किया है। छात्र सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें कोचिंग संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। छात्रों ने सासाराम के समाहरणालय और पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास आगजनी की है। गाड़ियों पर पथराव किया है और इस दौरान दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई है। लगभग दो घंटे तक के छात्रों ने मुख्य सड़क पर बवाल काटा है। नगर थाना इलाके में छात्रों के हंगामे से अफरातफरी का माहौल है। छात्रों की मांग है कि कोचिंग संस्थान बंद नहीं किया जाएं। छात्रों के हंगामे के बाद डीएम और एसपी खुद मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने 9 उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार भी किया है। डीएम ने कहा है कि सरकार के फैसले को सभी को मानना होगा। कोरोना वायरस से बचने के लिए अगर गाइडलाइन जारी की गई है, तो इसका विरोध ठीक नहीं है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad