• Breaking News

    भाजपा नेता के मौत से गांव में पसरा मातम





    COVID%2BCampaign


    We News 24 Hindi » मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश

     मिर्जापुर से दिनेश पटेल की रिपोर्ट 


    मिर्जापुर : जनपद के राजगढ़ ब्लाक के देवपुरा ग्राम निवासी पूर्व विधायक गुलाब सिंह के निधन से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है . पूर्व विधायक गुलाब सिंह सन 1989 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अंग्रेजों से लोहा लेकर दारानगर से अंग्रेजों को भगाने वाले अदलहट संभाग के 52 ग्रामों के सरपंच बाबू शिव कदम सिंह के इकलौते पुत्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी में पास थे . 

    ये भी पढ़े- दिल्ली में बढ़ सकता है लॉकडाउन, आज हो सकता है ऐलान

    1967 में पिता की मृत्यु के बाद आगे की पढ़ाई छोड़ कर गांव लौटे और चौधरी चरण सिंह की पार्टी लोक दल से जुड़कर किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने लगे इस दौरान 1982 से लेकर 1989 तक राजगढ़ ब्लाक के दो बार ब्लॉक प्रमुख रहे इसी वर्ष 1989 में भारतीय जनता पार्टी ने राजगढ़ क्षेत्र से इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया और ए विजई  हुए पूर्व विधायक कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे शनिवार रात्रि में अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण स्वरूप रानी हॉस्पिटल इलाहाबाद में उनकी मृत्यु हो गई पूर्व विधायक अपने पीछे इकलौते पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं उनके पुत्र देवेश विक्रम इलाहाबाद हाईकोर्ट में सरकारी वकील है .


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad