• Breaking News

    महंगाई में इजाफा, आज से चुकानी होगी अधिक कीमत




    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    राजकुमार  की रिपोर्ट

    नई दिल्ली: 01 अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत हो गई है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन से लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है। आज से कुछ चीजों के दाम बढ़ गए हैं। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। 1 अप्रैल से टीवी (TV), एयर कंडीशनर (AC), फ्रिज, कार, बाइक सब महंगे हो गए। आइए जानते हैं नए वित्त वर्ष में क्या-क्या महंगा हो रहा है।

    ये भी पढ़े-सनसनीखेज खबर, बेगूसराय जिले में दहेज लोभियो ने की गर्भवती महिला की निर्मम हत्या

    हवाई सफर हुआ महंगा

    आज से हवाई सफर महंगा हो गया। DGCA ने हवाई टिकट में एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस (ASF) को बढ़ा दिया है। इसे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों सर्विस के लिए बढ़ाया गया है। अब डोमेस्टिक पैसेंजर्स से 160 रुपए की जगह 200 रुपए एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस के रूप में वसूले जाएंगे. वहीं, इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए इसे 5.2 डॉलर से बढ़ाकर 12 डॉलर कर दिया गया है।

    ये भी पढ़े-भारत में 24 घंटे में कोरोना के 72 हजार से ज्यादा मामले, 458 संक्रमितों की मौत

    टीवी के बढ़े दाम

    पिछले आठ महीनों से पैनल की कीमतों में हर महीने बढ़ोतरी हुई है। पैनासोनिक , हायर, और थॉमसन, ब्रांड्स के टीवी महंगे हो गए। आज टीवी की कीमत में कम से कम 2,000-3,000 रुपए का इजाफा हुआ। वहीं, 32 इंच स्क्रीन टीवी की कीमत 5,000-6,000 रुपए तक बढ़ सकती है।

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर दहेज में कार न मिलने से विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया

    स्टील के लिए जेब करनी होगी ढीली

    आज से स्टील के लिए ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे।चार महीनों की अवधि में स्टील की कीमतें नवंबर 2020 में 45,000 रुपए से करीब दोगुनी हो गईं और मार्च 2021 में 72,000 रुपए हो गईं। आज से स्टील की कीमतों में 4,000 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad