• Breaking News

    बुजुर्ग बेसहारा महिलाओं को एन.डी.आर.ऍफ़ ने बताये कोरोना बचाव के उपाय व लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

     



    We News 24 Hindi »वाराणसी, उत्तर प्रदेश
    मिडिया  रिपोर्ट 

    वाराणसी : में कोरोना की दूसरी लहर से पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वहीं एन.डी.आर.एफ़. विभिन्न क्षेत्रो में सेनिटायजेशन व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है | इसी क्रम में एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में वाराणसी स्थित राजकीय वृद्ध   एवं अशक्त गृह (महिला), दुर्गाकुंड में रहने वाली बेसहारा महिलाओ को कोरोना वायरस संबंधी उपायों के बारे में बताया और मेडिकल टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर एन.डी.आर.एफ़ के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. पंकज गौरव द्वारा वृद्ध महिलओं की स्वास्थ्य की  जाँच की गई एवं जरुरतमंदो को दवाइयों का वितरण किया गयाI 

    ये भी पढ़े-नितीश सरकार का फरमान अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शाम सात बजे के बाद बंद होंगे बाजार,श्राद्ध और शादी पर लगी पाबंदी

     टीम ने वृद्धाश्रम के पूरे क्षेत्र में सेनिटायजेशन का कार्य भी किया | कार्यक्रम के दौरान एन.डी.आर.एफ़ के कमान्डेंट द्वारा वृद्ध महिलाओ को नि:शुल्क मास्क, फलों व सेनिटाइजर का वितरण किया गया साथ ही कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता के बारे में समझाया गया I

    ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में केंद्रीय बलों की 103 कम्पन्नी सम्भालेंगे कमान

    जागरूकता कार्यक्रम के तहत एन.डी.आर.एफ़ ने महिलाओ व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा आश्रम में दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया | 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6





    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad