• Breaking News

    BREAKING NEWS :नोएडा बहलोलपुर स्लम क्लस्टर में लगी भीषण आग ,बच्चों की मौत


    We News 24 Hindi »नोएडा, उत्तर प्रदेश,
    राजकुमार चौहान  की  रिपोर्ट 

    उत्तर प्रदेश : के नोएडा में झुग्गियों में रविवार को लग गई भीषण आग . इस आगजनी घटना  में दो बच्चों की मौत हो गई है. नोएडा पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि दोनों बच्चों को शव बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि फिलहाल आग  पर काबू पा लिया गया है. यह आग नोएडा के सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर इलाके में लगी थी. आग इतनी भयंकर थी कि लपटों के साथ कई किलोमीटर तक धुंआ फैल गया. दोपहर एक बजे झुग्गियों में यह आग लगी थी.

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर: इनर व्हील पुष्पांजलि ने गुमटी में दुकान खुलवाकर महिला को दिया रोजगार


    बताया जा रहा है कि नोएडा के बहलोलपुर इलाके में सैकड़ों झुग्गियां बनी हुई थीं, जिनमें लोग अपने परिवार के साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि पहले सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था, जिसके बाद आसपास की झुग्गियों में आग लग और फिर तेजी से यह आग फैलती चली गई. आग ने सैकड़ों झुग्गियों को चपेट में ले लिया. झुग्गियों में लगी आग से कई किलोमीटर तक धुआं फैल गया. इलाके में अफरातफरी मच गई. लोग भागने दौड़ने लग गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की.


    ये भी पढ़े-डॉ। अंबेडकर की जयंती पहली बार विदेशों में मनाई गई थी, भारत के कई बड़े नेता शामिल हुए ।

    आनन फानन में आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर दमकल विभाग ने काबू पाया. लेकिन इस आगजनी में अब तक दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है. दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. 

    ये भी पढ़े-BREAKING:रोहिणी विजय विहार में बिच सड़क पर शख्श ने चाकू से गोदकर पत्नी को मार डाला

    उधर, देश की राजधानी दिल्ली में देर रात आग का तांडव देखने को मिला. देर रात शास्त्री पार्क इलाके में स्थित फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में करीब 200 दुकानें जलकर राख हो गईं. बताया जा रहा है कि फर्नीचर मार्केट मेंआग करीब पौने एक बजे लगी. जिसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. आग पर काबू पाने के लिए करीब 29 गाड़ियां लगाई गईं. लेकिन फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक 200 के करीब दुकानें जलकर स्वाह हो गईं. गनीमत यह रही है कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad