• Breaking News

    बिहार में दूसरे राज्यों से आनेवाली ट्रेनों में औसतन 100 में तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव




    We News 24 Hindi »पटना,बिहार 
    मिडिया  रिपोर्ट 

    पटना:  बिहार में बाहरी राज्यों से आने वाली ट्रेनें अब मुसीबत की वजह बन चुकी हैं। ट्रेनों में रोजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं और एक बार फिर से राज्य में इससे वायरस की चेन बनने का खतरा पैदा हो गया है। महाराष्ट्र का हाल किसी से छिपा नहीं है। मुम्बई और पुणे जैसे शहरों में कोरोना के बढ़ते मामले अत्यंत चिंताजनक हैं। दोनों शहरों से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें अब बिहार के लिए भी मुसीबत का कारण बनती जा रही हैं। राजधानी पटना सहित आगे के स्टेशनों पर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़े-अहमदाबाद में अब सड़कों पर शुरू हुई कोरोना की आरटी-पीसीआर टेस्ट

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब 100 में हर तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र से आई विभिन्न ट्रेनों से मंगलवार को 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मंगलवार को पुणे-दानापुर ट्रेन 01401 से 514 यात्री आए, जिनमें 11 पॉजिटिव पाए गए हैं। पुणे-दानापुर ट्रेन नंबर 02149 से 697 यात्री आए, इसमें 10 पॉजिटिव पाए गए। लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र ट्रेन के 255 यात्री में से 12 पॉजिटिव पाए गए। इसी ट्रेन से दानापुर में 474 यात्री उतरे, जिसमें चार पॉजिटिव पाए गए। लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र ट्रेन से 36 यात्री उतरे। इसमें एक यात्री पॉजिटिव पाए गए। 

    ये भी पढ़े-अजीबो गरीब खबर , शादी के निमंत्रण-पत्र द्वारा की गयी लालू प्रसाद की रिहाई की मांग

    ट्रेन जब बिहार के गंतव्य स्टेशन पर पहुंचती है, तो यात्रियों का कोविड टेस्ट किया जाता है। इसके बाद ही उन्हें भी पता चलता है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। इस हाल में संक्रमण चेन बनने की संभावना काफी अधिक हो जाती है। वहीं, सभी यात्रियों की जांच भी नहीं हो पाती है। कई ऐसे यात्री भी देखने को मिल रहे हैं, जो टेस्ट के भय से भाग रहे हैं। वो अलग-अलग तरकीब निकालकर कोविड टेस्ट कराने से बचते हैं। कोई गंतव्य स्टेशन के पहले ही उतर जा रहा है, तो कोई पहुंचने के बाद भी जुगाड़ रास्ते से भाग रहा है। इससे आम लोगों के बीच कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है। 

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर का युवक समुद्री रस्ते पहुंचा पाकिस्तान, पिता ने लगाई मदद की गुहार

    रेलवे स्टेशन ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट भी अब संक्रमण का भय देने लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, पटना एयरपोर्ट पर 20 मार्च से अबतक छह हजार से अधिक लोगों के कोरोना जांच की गई, जिसमें 63 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले। रेलवे स्टेशन पर दो सौ से अधिक पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं। वहीं मुंबई, पुणे सहित महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में संक्रमण दर छह फीसदी तक है। जांच में पॉजिटिव मिल रहे यात्रियों को होटल पाटलिपुत्र में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है। कुर्ला, लोकमान्य तिलक, पुणे जैसे जगहों से आने वाली ट्रेनें अब बड़ा चैलेंज खड़ा कर रही है। वहीं पटना से आगे चलकर भागलपुर जाने वाली ट्रेनों में भी यही हाल देखने को मिल रहा है। भागलपुर जंक्शन पर भी कई यात्री पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad