देवी दर्शन करने जा रहे सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
We News 24 Hindi » बख्तियारपुर, बिहारवशिष्ठ कुमार की रिपोर्ट
पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क की है, जहां सालिमपुर थाना इलाके के जगदंबा स्थान के पास एक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार दंपती और उनकी बच्ची की मौत हो गई है.
ये भी पढ़े-NIA का खुलासा, सचिन वाझे फाइव स्टार होटल से चला रहा था वसूली रैकेट
मृतक पटना जिले के बिहटा सिकंदरपुर के रहने वाले थे.मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पर सवार होकर एक दंपत्ति और उनकी चार साल की बेटी करौटा स्थित देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे.
ये भी पढ़े-बिहार की 9 अलग-अलग जेलों से कटिहार जेल भेजे गए 45 कुख्यात अपराधी, जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ीं
तभी गुरुवार की देर रात जगदंबा स्थान के पास दर्दनाक सड़क हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा का पता शुक्रवार की सुबह चला, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गाड़ी से बाहर निकाला. मौके पर मिले एक पहचान पत्र के जरिये सभी की पहचान की है. मृतक बिहटा के सिकंदरपुर निवासी रंजीत सिंह के बेटे अमरेश कुमार (33 वर्ष) उनकी पत्नी खुशी और चार साल की बेटी आराध्या के रुप में की गई है.
No comments