• Breaking News

    देखे जनता की गाढ़ी कमाई कैसे उड़ा रहे है मंत्री ,2000 यूनिट के जगह मांगे 5000 यूनिट बिजली,पांच लाख के चाहिए यात्रा सुविधा





    We News 24 Hindi » पटना, बिहार
    अमिताभ मिश्रा की  रिपोर्ट


    पटना :एक बार बन गए मंत्री तो लग गयी  मुफ्त की आदत चाहे वो  घर हो या घर में इस्तमाल होने वाला बिजली यात्रा सुविधा सभी चीज चाहिए मुफ्त मंत्री जी कभी सोचते है की ये सुविधा का  पैसा  कहाँ से आता है इनको कोई फर्क नहीं फरता इनको तो जनता के गाढ़ी कमाई के टेक्स का पैसा दोनों हाथो से लुटाना है इनको जनता के भलाई से कोई लेना देना नहीं है |


    ये भी पढ़े-मिर्जापुर के जंगलों में लगी भीषण आग, प्रशासन के साथ एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

     ऐसे ही है  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी जिन्होंने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बताया की उनका खर्च जो सुविधा मिल रहा है उनमे पूरा नहीं होता ।  उन्होंने पत्र में  बिजली के बिल का जिक्र किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री होने की वजह से अतिरिक्त सुविधाओं की मांग की है। मांझी ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने खुद के पैसों से 1 लाख 40 हजार रुपये के बिजली के बिल का भुगतान किया था। 


    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'उन्हें 1 लाख 2 हजार रुपये वेतन के तौर पर मिलते हैं जबकि उन्हें 1 लाख 40 हजार रुपये बिजली का बिल चुकाना पड़ा था।' उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी तकलीफ समझने का अनुरोध किया है। मांझी ने पत्र में 5000 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग की है। साथ ही कहा है कि अबतक विधायकों को 2000 यूनिट फ्री मिलती हैं।


    इसके अलावा हम अध्यक्ष ने सीएम से पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 साल तक फ्री में आवास सुविधा देने की मांग की है। साथ ही सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा से विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) को नहीं हटाए जाने का जिक्र किया है। उन्होंने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को जेड प्लस कैटेगरी की सुविधा देने की भी मांग की है।


    मांझी ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को यात्रा की सुविधा के लिए कम से कम पांच लाख रुपये तक रेलवे एवं हवाई सुविधा देने की मांग है। उन्होंने जीवनभर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। पत्र के जवाब के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बिजली बिल को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad