• Breaking News

    पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सेहत में धीमा सुधार, स्वास्थ्य स्थिर होने में लगेंगे 3-4 सप्ताह




    We News 24 Hindi »राँची, झारखण्ड
    राजकुमार की  रिपोर्ट

    रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स से दिल्ली के एम्स शिफ्ट किया गया था। लालू के हेल्थ अपडेट के लिए जेल प्रशासन की ओर से एम्स के निदेशक को पत्र लिखा गया।बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल आईजी ने लालू के स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर एम्स निदेशक को पत्र लिखा।

    ये भी पढ़े-बिहार में कोरोना बम फूटा ,पटना IIT के 18 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव

    जेल आईजी विरेंद्र भूषण ने बताया कि दिल्ली एम्स से पत्र के माध्यम से जवाब मिला है कि अभी लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को स्टेबल होने में 3 से 4 सप्ताह और लगेंगे। उन्होंने कहा कि पत्र के जरिये जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लेकिन, लालू प्रसाद का स्वास्थ्य अभी ऐसा नहीं है कि उन्हें एम्स से रीलीज किया जा सके। गौरतलब है कि लालू यादव को 23 जनवरी को रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया था। उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें रांची से चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली ले जाय गया था। फिलहाल दिल्ली के एम्स में डॉ. राकेश यादव की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी देखरेख में दिल्ली एम्स की एक टीम लगी हुई है। जानकारी के अनुसार, लालू यादव करीब 18 तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad