• Breaking News

    सांसो के लिए तड़पती दिल्ली , बिना ऑक्सीजन दिल्ली के हॉस्पिटल में 25 लोगो की मौत



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    दीपक कुमार  की रिपोर्ट 



    नई दिल्ली: कोरोना महामारी रक्तबीज का रूप लेता जा रहा है रक्तबीज ऐसा दानव था जिसे यह वरदान था की जब जब उसके लहू की बूंद इस धरती पर गिरेगी तब तब हर बूंद से एक नया रक्तबीज जन्म ले लेगा जो बल , शरीर और रूप से मुख्य रक्तबीज के समान ही होगा वैसा ही है ये  वैश्विक महामारी कोरोनावायरस 

    कोर्ये पूरी देश दुनिया में के साथ-साथ  भारत में कहर बरपा रखा है. कोरोना से हालात दिन पर  दिन बिगड़ते जा रहे हैं और जरूरी दवाओं से लेकर देश के कई राज्यों में  ऑक्सीजन की भारी कमी  है. और राष्ट्रीय क्षेत्र राजधानी दिल्ली की स्थिति तो  बेहद खराब है. अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है जिससे मरीजों की सांसें बिना ऑक्सीजन के अटक रही हैं. 

    ये भी पढ़े-पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी नहीं बची किसान की जान ,लोगो में आक्रोश

     दिल्ली करोल बाग स्तिथ सर गंगाराम अस्पताल में बिना गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत हो गई है. इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी मानी जा रही है.सर गंगाराम अस्पताल के डायरेक्टर ने 25 मरीजों की मौत की पुष्टि की है और यह भी बताया है कि अभी गंभीर रूप से बीमार 60 और मरीजों की जान जोखिम में है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की जान गई है. अस्पताल में करीब 2 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है. वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं.  फिलहाल अस्पताल से एसओएस भेजने के बाद ऑक्सीजन टैंकर सर गंगा राम अस्पताल में पहुंचा दिए गए हैं. 

    ये भी पढ़े-BREAKING :सीतामढ़ी भवदेपुर में पैसे मांगने पर मालिक ने नौकर को पिट-पिट कर मार डाला ,ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा


    सिर्फ इसी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं है. पूरी दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है. लक्ष्मी नगर के लाइफलाइन अस्पताल में 40 मरीज भर्ती हैं. जहां पर 1 घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है. मरीजों के तीमारदार रोते बिलखते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली के मैक्स अस्पतालों में भी ऑक्सीजन कुछ ही वक्त के लिए बची है. अस्पतालों में तेजी से ऑक्सीजन खत्म हो रही है. ऐसे में मैक्स हेल्थकेयर ने सरकार से मदद मांगी है. जिसके बाद दिल्ली सरकार की तरफ से साकेत मैक्स हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए हैं.



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad