• Breaking News

    आज देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव ,क्या AIADMK को तीसरी बार मिलेगी सत्ता




    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    विवेक श्रीवास्तव  की  रिपोर्ट


    नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आज सबसे बड़ा दिन है। इसकी वजह है कि तमिलनाडु की सभी 234 सीटों, केरल की सभी 140 और पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके अलावा कन्याकुमारी और मल्लपुरम की लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। तमिलनाडु के 6.28 करोड़ मतदाता ईवीएम में उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला कैद कर देंगे। इससे AIADMK क्या तीसरी बार सत्ता पर काबिज होगी या फिर एक दशक बाद डीएमके की वापसी होगी।

    ये भी पढ़े-जस्टिस एनवी रमना भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे,24 अप्रैल को संभालेंगे कार्यभार


    तमिलनाडु के इस चुनाव में मुख्यमंत्री पलानी स्वामी और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के सियासी तकदीर का फैसला होना है। AIADMK के साथ बीजेपी, पीएमके और अन्य क्षेत्रीय पार्टियां शामिल है। दूसरी तरफ डीएमके यूपीए का हिस्सा है। इसमें कांग्रेस के साथ 11 अन्य पार्टियां शामिल है। एमएनएम से अभिनेता कमल हासन भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच मुख्य मुकाबला है। ये दोनों गठबंधन एक के बाद एक सरकार बनाते रहे हैं।

    ये भी पढ़े-BJP 41वें स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी ने कहा 21वीं सदी के युवा, भाजपा के साथ है

    LDF का नेतृत्व सीबीआई(M) करता है। यूडीएफ में कांग्रेस नेतृत्व करती है। इस बार लोगों की नजरें इस बात पर टिकी है कि क्या फिर से सत्ता की कमान पिनाराई विजयन के हाथ आएगी या सियासी उलटफेर होकर रहेगा। केरल से मेट्रो मैन ई श्रीधरन भी चुनाव मैदान में बीजेपी का नेतृत्व कर रहे हैं। पुडुचेरी में इस समय राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। पहले यहां कांग्रेस की सरकार थी। इस बार राज्य में एनडीए और यूपीए के बीच कांटे का मुकाबला है।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


       

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad