• Breaking News

    नदी किनारे सेना की तैयारी में जुटे दो युवकों की डूबने से हुई मौत ,एक का शव बरामद दूसरी की खोजबीन जारी है




    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर, बिहार
    नीरज कुमार  की  रिपोर्ट



    मुजफ्फरपुर: जिला के कांटी प्रखंड स्थित अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संगम घाट के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आधे दर्जन से अधिक युवा आर्मी की तैयारी के लिए नदी किनारे बालू पर दौड़ लगा रहे थे इसी दौरान दौर लगाने के बाद 7 युवक बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए जब प्रवेश किया तो दो युवक का पैर फिसलकर खाई में चला गया जिसके कारण दोनों युवक डूब गया। वही डूब रहे युवक के साथियों द्वारा शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुचकर खोज बिन करना शुरू किया, लेकिन दोनों युवक नहीं मिले इसके साथ ही स्थानीय लोग एवं युवक के साथियों ने संगम घाट पुल के समीप हाईवे को जाम कर दिया। 

    ये भी पढ़े-बिहार BPSC 8 और 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित

    जिसके बाद आनन-फानन में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ और युवक कि शव बरामद करने में जुट गई। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने एक शव को बरामद कर लिया वही दूसरे की खोजबीन जारी है। बरामद हुए शव की पहचान ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा सोडा गोदाम चौक के समीप के निवासी अभय सिंह के 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुआ हैं। 

    ये भी पढ़े-गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नक्सली हमले के घटनास्थल का दौरा, घायल जवानों से करेंगे मुलाकात

    जो आर्मी की तैयारी कर रहे थे और रोज सुबह इस नदी के किनारे दौर लगाने आते थे। वही लापता हुआ शव सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर निवासी राम इकबाल शाह के 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार है जिनकी खोजबीन एसडीआरएफ की टीम घंटों करने के बाद असफल हुए। यह भी युवक आर्मी की तैयारी कर रहे थे इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों एवं आसपास के लोगों में मातम छा गया। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad