• Breaking News

    मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस पर हमला का वीडियो हुआ वायरल, ASP ने कहा जांच की जा रही है





    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर, बिहार
    नागमणि की रिपोर्ट 



    मुजफ्फरपुर: आपको बता दें कि बीतें दिनों ज़िले के तुर्की ओपी क्षेत्र के टारसन गांव में दो गुटों में जमकर मारपीट और लाठी-डंडे चले थे, सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस टीम पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमे कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी हो रहा है.

    ये भी पढ़े-मोबाइल छिनतई कर भाग रहे अपराधि को ग्रामीणों ने पकड़ कर की पिटाई, बाद मे किया पुलिस के हवाले

    आप इस वीडियो में देख सकते है कि कैसे उग्र भीड़ पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर और बेवस कर दिया, इतना ही नही बल्कि उग्र भीड़ ने लाठी-डंडे ईट पत्थर भी बरसाए. पुलिस को अपने बचाव को फायरिंग भी करनी पड़ी जैसा इस वीडियो में दिख रहा है. हालांकि हमारी चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती हैं.



    आपको बता दें कि इस पूरे मामले में अबतक पुलिस ने तकरीबन 79 लोगों पर नामजद और दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमे से 16 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

     

    ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल चुनाव : हिंसा की कई घटनाओं के बीच 11 बजे तक 29.27 फीसद मतदान, भाजपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या

    वही वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि मामले का वीडियो सामने आया है पुलिस जांच कर रही है, साथ ही कहा कि फायरिंग की आवाज जो आ रही है वो सही है या गलत इसका जांच किया जा रहा है. 

     



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad