• Breaking News

    Cyclone Yass Updates:चक्रवाती तूफान 'यास',ओडिशा और बंगाल में कहर मचाकर झारखंड पहुंचा ,कई जिलों में भारी बारिश

     


    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    काजल कुमारी की रिपोर्ट

    रांची: मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, नादिया, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, झारग्राम, बांकुरा, दक्षिण व उत्तर 24 परगना, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपारा, जगतसिंहपुर, कटक, मयूरभंज, में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।चक्रवात 'यास' के चलते मौसम विभाग ने बंगाल के 11 व ओडिशा के नौ जिलों के लिए अगले 24 घंटे में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

    ये भी पढ़े-बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा हमारा ग्रह कोरोना के बाद पहले जैसा नहीं रहेगा

    तूफान के खतरे को देखते हुए राज्य में लोगों को अगले 24 घंटे घरों में ही रहने को कहा गया है और कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो के अलावा खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक, अब तक10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है।

    ये भी पढ़े-2021 का पहला चंद्र ग्रहण आज ,कई मायनो में है खास ,जने भारत में चंद्र ग्रहण का समय

    चक्रवाती तूफान ‘यास’ बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया। चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। झारखंड के कोल्हान का ये नजारा दिखा रहा है चक्रवात 'यास' की ताकत तूफान से प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना के जवानों ने लोगों का रेस्क्यू किया।

    ये भी पढ़े-कोरोना की तीसरी लहर से पहले अच्छी खबर: बच्चों पर असरदार है ये वैक्सीन


    पश्चिम बंगाल में दीघा और उसके आसपास के स्थानों पर चक्रवात ‘यास’ की बड़ी मार पड़ी एवं इस पर्यटक शहर में समुद्र तट के निकट की कई सड़कें पानी से भर गयीं एवं लोग छाती भर पानी में आते -जाते नजर आए। ‘यास’ बुधवार सुबह ओड़िशा के तट पर पहुंचा। पूर्बा मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में चक्रवात की वजह से भारी वर्षा हुई। दीघा पूर्वी मेदिनीपुर का ही हिस्सा है।

    ये भी पढ़े-वैशाख पूर्णिमा आज, जानिए इस दिन चंद्रमा की पूजा के लाभ व चंद्रोदय का सही समय

    ओडिशा के प्रभावित 128 गांवों के लिए सीएम नवीन पटनायक ने राहत की घोषणा की चक्रवात यास बुधवार को ओडिशा के तटीय जिलों बालासोर तथा भद्रक में तबाही के अनेक निशान छोड़कर गया है। इन जगहों पर बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और कच्चे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों जिलों के अनेक स्थानों के निवासी मंगलवार रात से बिना बिजली के रह रहे हैं, वहीं अनेक लोगों को सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad