• Breaking News

    उत्तराखंड के अल्मोड़ा में PG कॉलेज की प्रोफेसर की कोरोना से मौत



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi » अल्मोरा, उत्तराखण्ड

    राजकुमार की रिपोर्ट 

    उत्तराखंड: के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर है। यहां कोरोना की वजह से एक शिक्षिका ने दम तोड़ दिया। जी हां अल्मोड़ा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक रुद्रपुर कॉलेज की प्रोफेसर हैं। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर एक शादी में शामिल होने अल्मोड़ा पहुंची थी। अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तो उनकी जांच की गई। जांच में वो कोरोना पॉजिटिव मिलीं। 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में एलएंडटी फाइनेंस कर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी

    खबर है कि अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रोफेसर भगवती जोशी रुद्रपुर पीजी कॉलेज में भूगोल विषय की सहायक प्रोफेसर थीं। वो अल्मोड़ा के शैल में एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं। वहां तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। इसके बाद उन्हें सीधे बेस अस्पताल के कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया। वहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। प्रोफेसर भगवती जोशी के पति प्रो पीसी तिवारी कुमाऊं विवि नैनीताल में भूगोल विभाग में तैनात हैं।

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी,खत्म होती इंसानियत के बीच बढ़े मदद के हाथ

    उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 186014 मामले

    अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 5389

    बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2339

    चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 5176

    चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 3498

    देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 64322

    हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 33030

    नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 23350

    पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9285

    पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 4342

    रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 3373

    टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6979

    उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 19599

    उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5332 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad