• Breaking News

    भरतपुर के महाराज और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलकात ने ,राजस्थान की सियासी सरगर्मी तेज कर दी

     



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »जयपुर, राजस्थान
    अस्विन सखावत  की रिपोर्ट

    जयपुर : कोरोना महामारी के संकट के दौरान और हेमराज चौधरी के इस्तीफे बाद सियासत भले ही हल्की फुलकी गर्म रही लेकिन कुछ तो है जैसे खामोशी की भीनी भीनी खुश्बू की महक मानो जैसे पहली बरसात मे रेत् की खुश्बू से जैसे आती हो ,ठीक ऐसे ही प्रदेश के सियासी गलियारों में कुछ मंत्री नेता ऐसे है जिनका आना जाना मुलाकात करना ही बड़ा संकेत होता है ,उनमें से एक नाम आता है भरतपुर महाराज विश्वेन्द्र सिंह इनका नाम आते है सियासी गलियारों में तेज हो जाती है , मीडिया में कुछ चर्चा रहती है ये बिना कहे ही बहुत कुछ कह जाते है .


    आखिर हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद सियासी पारा गर्म रहा तो इधर बेदप्रकाश सोलंकी ने मीडिया में बहुत कुछ कहा ,लेकिन अब कयास लगाए जा रहे थे कि क्या सचिन पायलेट गुट फिर से एक बार गहलोत सरकार के आमने सामने होंगे ,कुछ विधायक अपना विरोध इस्तीफे और मीडिया के सामने विरोध दर्ज कर चुके है ,विश्वेन्द्र सिंह की सियासत में ऐसी पकड़ है की वह बिन कहे ही बहुत कुछ कह जाते है लिहाजा पूर्व में सचिन पायलेट के कैम्प में वह सक्रिय ही नही सलाहकार बनकर रहे ,विश्वेन्द्र सिंह ने मुलाकात को लेकर कोरोना महामारी की भरतपुर में चिकित्सीय व्यवस्थाओं को लेकर मुलाकात होना बताया .

    ये भी पढ़े -भरतपुर के महाराज और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलकात ने ,राजस्थान की सियासी सरगर्मी तेज कर दी

    हेमराज चौधरी के इस्तीफे को लेकर वह चर्चा नही करना चाहते है ये ही एक चर्चा और सवाल है कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहे हेमराज मामले में न कहना ही बड़ा सवाल है ,क्या गुट में भी गुट बनकर आने लगे है या फिर ये संकेत है ,संकेतो की राजनीति हो रही है ,क्या विश्वेन्द्र सिंह की मुलाकात सचिन पायलेट से हुई तो ये भी बड़ा संकेत होगा ,हालांकि पायलेट बड़ी साधी हुई राजनीति कर रहे है कि इस चिंगारी से कोई असर आलाकमान तक न पड़े ,लिहाजा इन दिनों अशोक गहलोत ने काँग्रेस पार्टी को ऑक्सीजन देकर पार्टी की साख को उभारा है ऐसे में घर कुनबे की लड़ाई का विपक्ष आंनद लेने में कोई कसर नही छोड़ेगा ,यह लड़ाई सत्ता से हटकर अब केंद्र के सम्मान की होने लगी है जल्द ही सुलझा लिया तो ठीक नही तो ये लड़ाई अब कांग्रेस को ही भारी पड़ने लगेगी ।

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार कारतूस के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार।

    वही आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सचिन पायलेट और गोविंद सिंह डोटासरा साथ साथ दिखे ,लेकिन मीडिया को भी इसमे दिलचस्पी थी कि कुछ ऐसी बाते अंदर खाने से निकलकर आये लेकिन अभी इस लड़ाई नाराजगी को सुलझाने की बाते भी होंगी ,लेकिन हेमराज चौधरी कह चुके है कि मुख्यमंत्री तक मैसेज है लेकिन सीधी बात अभी नही हुई ऐसी खबरे भी आने लगी है इससे पायलेट गुट भी अब चौतरफा  दवाब बनाये रखेगा ।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad