• Breaking News

    राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक, 18 साल से कम उम्र के 7533 बच्चे संक्रमित

    तस्वीर PTI


    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »जयपुर, राजस्थान
    जितेन्द्र सिंह  कि रिपोर्ट 


    जयपुर: राजस्थान में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ने लगी हो, लेकिन बड़ी संख्या में बच्चे इस महामारी (COVID-19) का शिकार हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 55 दिनों में 18 साल से कम उम्र के 7533 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. विशेषज्ञ इसे तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) से जोड़ रहे हैं. हालांकि इस बीच अच्छी खबर ये है कि राज्य में कोविड रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) में बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश के 10 जिलों में हुए इस कोरोना संक्रमण में 70 % ने मरीजों ने घर पर रहकर कोरोना को मात दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 3,886 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 107 लोगों की जान गई है.

    ये भी पढ़े-बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरोना टीकाकरण में बड़ी गड़बड़ी,बिना टिका लगाये आया मैसेज और सर्टिफिकेट

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमित केसों की संख्या मंगलवार की तुलना में 482 अधिक है. हालांकि लगातार रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में कमी हुई है. संक्रमण दर की बात करें तो इसमें 2 फीसदी का इजाफा हुआ है. खास बात ये रही कि आज 33 में से 8 जिले ऐसे है जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे रही, जबकि 20 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से भी कम है.


    वैज्ञानिकों ने पहले ही जताई थी आशंका

    देश के वैज्ञानिकों ने पहले ही ये आशंका जता दी थी कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर भी तबाही मचाएगी और तीसरी लहर में 18 साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे. ऐसे में, राजस्थान के ये आंकड़े डराने वाले हैं क्योंकि, सभी कोरोना पॉजिटिव बच्चों की उम्र 18 से कम बताई जा रही है.

    ये भी पढ़े-भारत में कोरोना के खिलाफ कॉकटेल ड्रग्स लॉन्च, आज से दिल्ली में होगा इस्तेमाल

    8 जून तक लगाया गया लॉकडाउन 

    राजस्थान सरकार ने त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत प्रमुख दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें राज्य में 24 मई की सुबह 5 बजे से 8 जून की सुबह 5 बजे तक त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सार्वजनिक स्थल एवं कार्यस्थल पर फेस मास्क या फेसकवर नहीं लगाने पर जुर्माना राशि 500 से बढ़ाकर एक हजार रूपए की गई है. वहीं राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे के भीतर करवाई गई RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. यदि कोई यात्री नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करता है, तो उसे 15 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad