• Breaking News

    हरियाणा/फरीदाबाद में छोटे बच्चों से ड्रग्स का धंधा करवाया जाता है, बदले में उन्हें दिया जाता है.




    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »फरीदाबाद, हरियाणा  
    अंजनी गुप्ता की  रिपोर्ट 

    फरीदाबाद : में एमबीए छात्र की अधिक ड्रग्स लेने के वजह से हुयी मौत के बाद नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी अभियान के तहत एसजीएम नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है ,जिसे सुनकर आप चौक जायेंगे ये गिरोह  छोटे-छोटे बच्चों से नशे का धंधा करवाता है। 

    ये भी पढ़े-दिल्ली/ दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगायी फटकार, कहा दवा रहते ब्लेक फंगस से क्यों मरे इतने लोग

    पुलिस ने ऐसे गिरोह एक युवक और तीन बच्चों को पकड़ा और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उनके कब्जे से स्मैक की 10 पुड़िया, शराब की बोतल और नकदी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि तीन बच्चों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर जमानत पर छोड़ दिया गया।


    एसजीएम नगर थाने में दर्ज मामले के अनुसार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अन्नू उर्फ अनिल और चुन्नी लाल ने राहुल कॉलोनी में अपना ऑफिस बनाया हुआ है। इस ऑफिस के पास ये दोनों छोटे बच्चों से स्मैक बिकवाते हैं। वहीं पर दीपक उर्फ बिठल अवैध रूप से शराब बेचता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई। इसमें पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। 


    पुलिस की स्पेशल छापामारी टीम बताए गए निर्धारित स्थान के निकट पहुंच गई। तभी मुखबिर ने दूर से इशारा करके बताया कि गली में नुक्कड़ पर 12-12 साल के दो छोटे बच्चे हैं। वहीं एक अन्य बच्चा भी मौजूद है। ये तीनों बच्चे अन्नू और चुन्नी लाल के लिए स्मैक बेचते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामारी कर तीन बच्चों समेत चार को पकड़ लिया। ऐसे में बच्चों ने अपनी-अपनी जेब से छोटी-छोटी पुड़िया निकालकर गली में फेंक दी। पुलिस ने पुड़ियों को भी जब्त कर लिया है।

     ये भी पढ़े-हाजीपुर/वैशाली के लालगंज में पकड़ा गया नामी कम्पनी का नकली कोस्टमेटिक समान,एक गिरफ्तार

    स्मैक की 10 पुड़िया बरामद

    बच्चों ने बताया कि वे राहुल कॉलोनी के ही रहने वाले हैं। शराब बेच रहे युवक दीपक उर्फ बिठल की पहचान एसजीएम नगर के रूप में हुई। दीपक के पास से पुलिस को शराब के 31 पव्वे मिले। आरोपियों के पास से 4350 रुपये बरामद हुए। स्मैक की 10 पुड़ियों का वजन 8 ग्राम 500 मिली ग्राम मिला।

    प्रत्येक बच्चों को दिए जाते थे 250 रुपये

    एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि स्मैक और शराब बिकवाने वाले आरोपितों अन्नू उर्फ अनिल व चुन्नी लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी युवक इन छोटे बच्चों को प्रतिदिन 250-250 रुपये देते हैं। उधर, चौकी इंचार्ज सोमपाल ने बताया कि पकड़े गए चार में एक युवक व 3 बच्चे शामिल हैं। जिन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी एक युवक को न्यायिक हिरासत भेज दिया है।


    इस खबर को शेयर करे |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad