• Breaking News

    मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2 घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में होगी भारी बारिश




    We News 24»नई दिल्ली 

    आरती  की  रिपोर्ट 


    नई दिल्ली: मौसम विभाग ने  दिल्ली सहित हिसार, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, नारनौल, मानेसर, हांसी और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 

    ये भी पढ़े-पूर्व सांसद पुत्र विजय कुमार चौधरी एवं नीलम देवी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल।

    25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आएगी. गुरुवार को देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल के कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है. 23 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में चंपावत, कोटद्वार, धनोल्टी, नैनीताल, हल्द्वानी, देवीधुरा, भीमताल, बेतालघाट समेत अन्य जगहों पर जमकर बारिश हुई है.


    ये भी पढ़े-बिक्रम का ये थानेदार है या वर्दी वाला गुंडा? FIR लिखावने वाले फरियादी को देते है गाली

    दक्षिण से लेकर उत्तर तक इन दिनों बारिश का  कहर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिमी क्षेत्रों में आज एक बार फिर बारिश हो सकती है. इन जगहों पर हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग  के मुताबिक उत्तर पश्चिम, उत्तरी दिल्ली, जींद, रोहतक, कैथल, रेवाड़ी, बावल, तिजारा, कासगंज, भरतपुर, नदबई, डीग, बरसाना क्षेत्रों में 2 घंटों के भीतर बारिश हो सकती है. 

    इस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad