• Breaking News

    लालू के लाल तेजप्रताप यादव की विधायकी पर मंडराया खतरा

     




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24»पटना, बिहार

    राजकुमार की रिपोर्ट 

    पटना: राजद विधायक तेज प्रताप यादव के विधायक निर्वाचित किए जाने को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर पटना हाई कोर्ट ने सुनवाई की. जस्टिस वीरेन्द्र कुमार ने विजय कुमार यादव की चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को इश्यू फ्रेम कर अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया. बता दें कि बिहार के 2020 के विधानसभा चुनाव में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से पराजित उम्मीदवार विजय कुमार यादव ने चुनाव याचिका दायर कर विधायक तेज प्रताप यादव के विधायक निर्वाचित किए जाने को चुनौती दी है. 


    ये भी पढ़े-सचमुच कितने बेशरम हैं?


    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने कोर्ट को बताया कि इनके निर्वाचन को इस आधार पर चुनौती दी है कि उन्होंने चुनाव के लिए किए गए नामांकन पत्र में जानबूझ कर अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा नहीं दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 16 अक्टूबर, 2020 को दायर किया गया था. नामांकन पत्र की जांच 17 अक्टूबर, 2020 को की गई. 19 अक्टूबर, 2020 को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. 3 नवंबर, 2020 को विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ और 10 नवंबर, 2020 को चुनाव परिणाम घोषित किए गए. इसमें तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से जीते थे. 

    ये भी पढ़े-नेताओं के 'इंडिया' को आज़ाद हुए हो गए 74 साल । आम जनता का 'भारत' तो आज भी गुलाम है


    इस मामले पर अगली सुनवाई 2 सितंबर, 2021को फिर होगी. बता दें कि विगत विधान सभा चुनाव में तेज प्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे. उन्होंने करीब 14 हजार मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के प्रत्याशी को हराया था. तेज प्रताप को 62337 मत मिले थे जबकि जेडीयू उम्मीदवार राजकुमार राय को 48405 वोट मिले. लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मनीष कुमार को 7785 मत मिले थे .

    ईस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad