• Breaking News

    इंदौर पुलिस ने किया पेट्रोल-डीजल चोरी के खेल का पर्दाफाश,बना रखा था टेंकर में चोर कम्पार्टमेंट

     


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    We News 24» इन्दौर, मध्य प्रदेश

    मध्यप्रदेश, के  इंदौर में पेट्रोल-डीजल की चोरी कर पेट्रोल पम्प मालिक को लगा रहा था लाखो का चुना ऐसी ही शातिर चोर के गिरोह को  मुखबिर के माध्यम से पुलिस ने धर दबोचा गिरोह के सदस्यों ने टैंकरों में कंपार्टमेंट बना रखा था। पुलिस ने चार आरोपित को पकड़ सात टैंकर जब्त किए हैं। पकड़े गए चारों आरोपितों में टैंकर चालक दिलीप, सह चालक अजय, संचालक पिंटू  है। पुलिस ने टैंकर में चोर कम्पार्टमेंट बनाने वाले चंद्रशेखर नरवरिया को भी पकड़ लिया है।


    ये भी पढ़े-तालिबान का वहशी चेहरा आया सामने ,खौफ कायम करने के लिए हत्या कर चौराहे पर लटकाया शव


    उसने करीब छह माह पूर्व  चोर कंपार्टमेंट तैयार किया था। पुलिस थाना खुडैल को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग पेट्रोल-डीजल के टैंकर में एक विशेष चोरी का कंपार्टमेंट बनाकर पेट्रोल पंप मालिकों को चूना लगा रहे हैं। पुलिस ने एक टीम बनाकर इस प्रकार के टैंकरों की जांच में लगाया।


    ये भी पढ़े-संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी ने पाकिस्तान और चीन पर जोरदार हमला बोला,कहा आग लगाने वाला मुल्‍क है पाकिस्‍तान




    गुप्त सूचना के बाद कम्पेल रोड पर प्रतीक पेट्रोल पम्प के पास टैंकर एमपी-45-एच-1055 को रोक कर जांच की गई तो टैंकर में तीन पार्टीशन में से बीच के पार्टीशन में करीब 250 लीटर क्षमता का एक छोटा कंपार्टमेंट निकला। जो एक वाल के जरिए खोला व बंद किया जाता है। वॉल को चलाने के लिए लोहे की एक चाबी रहती है। ये लोग डिपो मे टैंकर को भरते समय वाल खुला रहता है और डीजल उसकी क्षमता अनुसार उसके चोर कम्पार्टमेंट मे भर जाता है तथा फिर चाबी से वाल बंद कर दिया जाता है।

    ये भी पढ़े-संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य





    गिरोह के सदस्य पेट्रोल पंप पर टैंकर को खाली करते समय उक्त चोर कम्पार्टमेंट को बंद कर देते थे, जिससे डीजल टैंकर में रह जाता था जो बाद में टैंकर में से कैन में खाली कर टैंकर चालक व मालिक डीजल की चोरी कर तथा स्वयं लाभ प्राप्त कर मालिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। ये लोग प्रत्येक ट्रिप में कम से कम 100 से 200 लीटर पेट्रोल-डीजल की चोरी करते थे।

    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें | 

    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259F


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad