• Breaking News

    आज मन की बात के 81वें एपिसोड को संबोधित करेंगे PM मोदी, इन विषयों पर कर सकते हैं चर्चा



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    We News 24» नई दिल्ली

    रिपोर्टिंग/काजल कुमारी


    नई दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  रविवार को अपने हर महीने होने वाले रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’  के 81वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी किया जाएगा. यह रेडियो कार्यक्रम संयुक्त राज्य अमेरिका के हाल ही में संपन्न यात्रा के बाद होने जा रहा है, जहां पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया था. जिसके परिणामस्वरूप पीएम मोदी के इस संवाद में अंतरराष्‍ट्रीय महत्‍व के कई मुद्दों का जिक्र होने की संभावना जताई जा रही है.


    ये भी पढ़े-इंदौर पुलिस ने किया पेट्रोल-डीजल चोरी के खेल का पर्दाफाश,बना रखा था टेंकर में चोर कम्पार्टमेंट


    76वें UNGA का हाई लेवल सेगमेंट मंगलवार को न्यूयॉर्क में शुरू हुआ और अंतरराष्ट्रीय नेताओं और राजनयिकों ने प्रमुख सेशन में वैश्विक मंच को भी संबोधित किया. वहीं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. सबसे पहले पीएम मोदी ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्विपक्षीय बैठक की. उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने वाशिंगटन में पहले इन-पर्सन क्वाड समिट में भी हिस्सा लिया.


    ये भी पढ़े-तालिबान का वहशी चेहरा आया सामने ,खौफ कायम करने के लिए हत्या कर चौराहे पर लटकाया शव




    कृषि विज्ञान केंद्र और तमिलनाडु में कांजीरांगल गांव का जिक्र

    इससे पहले, 29 अगस्त को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 80वें एपिसोड को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में एक कृषि विज्ञान केंद्र और तमिलनाडु में कांजीरांगल पंचायत के वेस्ट मैनेजमेंट और इस दिशा में उनकी पहल के प्रयासों की सराहना की थी.

    ये भी पढ़े-संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी ने पाकिस्तान और चीन पर जोरदार हमला बोला,कहा आग लगाने वाला मुल्‍क है पाकिस्‍तान


    लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करते हैं

    दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस कार्यक्रम में लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करते हैं. मन की बात कार्यक्रम के 81वें एपिसोड के लिए जनता से सुझाव भी प्रधानमंत्री मोदी ने मांगे थे, जिससे इस कार्यक्रम में नए सुझावों और प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके. 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें | 

    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259F

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad