• Breaking News

    गुजरात के दो पुलिसकर्मि 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

     


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    We News 24» तापी, गुजरात

    एजेंसी   रिपोर्ट 


    गुजरात, के तापी में दो पुलिसकर्मियों को 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिसकर्मियों पर भूमि से संबंधित एक मामले की मनमाफिक जांच रिपोर्ट तैयार करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।


    ये भी पढ़े-चिराग पासवान के स्वागत में आरा में उमड़ी जनसैलाब , कहा- ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की राज्य के विकास में होगी अहम भूमिका


    उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने दो पुलिसकर्मियों - व्यारा के क्षेत्र पुलिस निरीक्षक और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक पुलिस उप निरीक्षक को रिश्वत देने से इनकार कर दिया और एसीबी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा गया।

    ये भी पढ़े-पटना में 422 करोड़ का डबल डेकर फ्लाईओवर का सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास




    उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ‘पीएसआई’ पी एम अमीन और ‘पी आई’ पीजे मकवाना के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया, ‘‘ शिकायतकर्ता की बहन के खिलाफ भूमि से संबंधित मामले में प्राथमिकी तापी जिले के वालोद पुलिस थाने में दर्ज की गई है। आरोपी ने प्राथमिकी को रद्द कराने के लिए गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर अदालत ने स्थगन आदेश दिया और जांच अधिकारी से रिपोर्ट मांगी।’’


    ये भी पढ़े-BIG BREAKING.अपराधी को पकड़ने में बिहटा थाना के थानेदार समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल


    उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक मामले की जांच कर रहे थे और उन्होंने उच्च न्यायालय में जमा करने के लिए मनमाफिक रिपोर्ट तैयार करने के वास्ते आरोपी से एक लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे। इस पर दोनों के बीच दो किस्तों में 50-50 हजार रुपये देने की सहमति बनी।उन्होंने बताया कि यही राशि लेते अधिकारी को गिरफ्तार किया गया।

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें |

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad