• Breaking News

    खुलासा ,झारखंड सरकार गिराने की साजिश धुर्वा थाने में FIR दर्ज




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रांची

    रिपोर्टिंग  /सूरज महतो 

    रांची, जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल व अशोक अग्रवाल पर विधायक खरीद-फरोख्त कर हेमंत सरकार को गिराने के   आरोप लगाते हुए धुर्वा थाने में FIR  दर्ज कराई है. इसके बाद रांची पुलिस रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल से पूछताछ करने की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस तीनों का कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है. इसके लिए बाकायदा पुलिस टेक्निकल सेल की मदद ले रही है. कॉल डिटेल से यह पता चल जाएगा कि विधायक को आरोपितों ने कितनी बार फोन किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जरूरत पड़ी तो मामले की जांच करने के लिए एक अलग टीम भी गठित की जायेगी. पुलिस का दावा है कि फिलहाल हर पहलुओं पर जांच चल रही है.


    ये भी पढ़े-आज विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करेंगे शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास


    रामदास सोरेन ने आरोप लगाया है कि JMM से निष्कासित पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनसे लगातार फोन पर संपर्क कर रहे थे. उनके घर पर भी आए थे और पार्टी छोड़ने का प्रलोभन दे रहे थे.रामदास सोरेन का आरोप है कि रवि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि JMM के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और आप अगर पार्टी छोड़ देते हैं तो नई सरकार में मंत्री पद मिलेगा. उनको इसके लिए आर्थिक प्रलोभन भी दिया गया.

    ये भी पढ़े-मंत्री के रहते ,सरकारी अनुदान के लिए पत्नी के सामने शादी-शुदा साली से कर ली शादी




    इससे पहले 22 जुलाई को बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने भी सरकार गिराने की साजिश की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद रांची पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी की थी. पुलिस ने एक होटल से हुसैनाबाद पलामू निवासी बजेश कुमार दूबे, सेक्टर टू बोकारो निवास अमित सिंह और सेक्टर 12 बोकारो निवासी निवारण प्रसाद महतो को होटल ली लेक से गिरफ्तार किया था. इनके पास दो लाख रुपए और मोबाइल फोन जब्त किए गये थे. 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें |

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad