• Breaking News

    23 अक्‍टूबर को वर्ल्‍ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिये अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म ‘सरकायलो खटिया जाड़ा लागे’

     





    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» बिहार 

    रिपोर्टिंग  / सर्वेश कश्यप

    एडिट / राहुल 


    23 अक्‍टूबर को वर्ल्‍ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिये अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म ‘सरकायलो खटिया जाड़ा लागे’  


    भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म ‘सरकायलो खटिया जाड़ा लागे’ का वर्ल्‍ड टेलीविजन प्रीमियर 23 अक्‍टूबर को होगा। यानी इस शनिवार दोपहर 12 बजे से इस धमाकेदार फिल्‍म का प्रसारण सिर्फ फिलमची टीवी पर होगा। इस फिल्‍म में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ शुभम तिवारी, ऋतू सिंह, किरण सिंह, आयुषी तिवारी, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, पराग पाटिल, राकेश त्रिपाठी और यादवेंद्र यादव होंगे। फिल्‍म पारिवारिक और कमर्सियल है, जिसे पराग पाटिल ने निर्देशित किया है।


    ये भी पढ़े - पंजाब को दहलाने की पकिस्तान की नापाक साजिश ,ड्रोन से भेजा हथियारों का बड़ा जखीरा





    फिल्‍म ‘सरकायलो खटिया जाड़ा लागे’ के वर्ल्‍ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने बताया कि त्‍योहारों का मौसम है। ऐसे में मनोरंजन का भी खास महत्‍व होता है। इसी बात को ध्‍यान में रखकर हम एक और बेहतरीन फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्‍म भी बेहद खास और मनोरंजक है। इसलिए हम अपील करेंगे कि आप सभी इस वीकेंड अपने पूरे परिवार के साथ दोपहर 12 से इस फिल्‍म को इंजॉय करें। उन्‍होंने बताया कि ओम सिने एंटरटेमेंटस प्रस्‍तुत और शांति मोशन पिक्‍चर्स व श्री एंटरटेंमेंटस फिल्‍म्‍स कृत ‘सरकायलो ख‍टिया जाड़ा लागे’ के निर्माता हेमंत गुप्‍ता - ओम प्रकास तिवारी हैं। संगीत सावन कुमार और गीत आज़ाद सिंह ,श्याम जी श्याम ,प्यारे लाल यादव ,पिंटू गिरी है।   


    ये भी पढ़े-देश के कई राज्यों में बारिश के वजह से बहरी तबाही ,भूस्खलन और बाढ़ में गयी 76 लोग की जान





    उन्‍होंने बताया कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्मन देख सकेंगे. यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है।

    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें |




    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad