• Breaking News

    दिल्ली,मेहरौली जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी लोगों की भीड़


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


     We News 24» रिपोर्टिंग /दीपक कुमार 

    नई दिल्ली, मेहरौली  एमसीडी चुनाव में कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के लिए कुतुब नर्सरी पार्क कुतुब मीनार के पास 20 मार्च रविवार शाम 4 बजे  महरौली ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन एवं  सदस्यता एनोलर्स अभिन्दन समारोह का आयोजन किया गया .



    ये भी पढ़े-हिमाचल ,खड्ड में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय एएफसी महिला फुटबॉल दिवस

    इसे प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी दिल्ली इंचार्ज शक्ति सिंह गोविंल जी एवं अमृता धवन के साथ-साथ महरौली ज़िला कोंग्रेस के छत्तरपुर देवली बिजवासन और पालम विधानसभा के पूर्व विधायक,सभी निगम पार्षद ,सभी पूर्व निगमपार्षद सभी ब्लाक कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष ज़िले के पदाधिकारी प्रदेश डेलिगेट, महिला कोंग्रेस, एससी एसटी डिपार्टमेंट कांग्रेस, यूथ कोंग्रेस,एनएसयूआई, पूर्व सैनिक ,सेवादल  आदि ने संबोधित किया। 



    नेताओं ने आरोप लगाया कि पछले 15 साल से एमसीडी में बीजेपी और सात साल केजरीवाल सरकार दिल्ली के जनता को ठगने का कार्य किया लोगो से झूठे वादे किये है . 



    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर के सकरा में लगीभीषण आग ,आधा दर्जन घर जलकर स्वाहा लाखो की सम्पति राख

    कोंग्रेस के राज्य में दिल्ली का विकास हुआ है और केजरीवाल के राज्य में दिल्ली का सिर्फ  विनाश हुआ है . केजरीवाल ने दिल्ली को शराब की नगरी बना दिया है एक तरफ तो  केजरीवाल पंजाब में जा कर कहते  है की पंजाब को नशा मुक्त करेंगे और दूसरी तरफ दिल्ली के गली-गली में शराब की दुकान खोल कर दिल्ली के युवा को नशेडी बना कर उनका भविष्य बिगड़ना  चाहता है . केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलता है .



     केजरीवाल दोगली राजनीती का आने वाले MCD चुनाव आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी .कार्यक्रम में युवा ,महिला बुजर्ग हर वर्ग के लोग हजारो की संख्या में मौजद थे और लोहो का उत्साह चरम पर था अगर ये भीड़ वोट में तब्दील होता है दिल्ली में बड़ा बदलाव हो सकता है .

    यंहा वीडियो देखे -



    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad