• Breaking News

    बिहटा थाना के कोरहार पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, युवक की मौत



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24»रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद 

    पटना : जिला के बिहटा थाना अंतर्गत  के कोरहर गांव के मिडिल स्कूल के समीप बुधवार की सुबह बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान कन्हौली गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई .



    ये भी पढ़े- कुतुब मीनार को लेकर देश के मशहूर पुरातत्वविदों का सनसनीखेज खुलासा, कुतुब मीनार है सूर्य स्तंभ, दिए कई तथ्य


    इधर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।मिली जानकारी के मुताबिक अकाश कुमार बुधवार को गांव के ही संतोष कुमार गुप्ता के बच्चे को उन्हीं के स्कूटी से मनेर के निजी स्कूल छोड़ने गया था | स्कूल छोड़कर पुनः अपने कन्हौली घर लौट रहा था | इसी दौरान विपरीत दिशा से बालू लदे तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने स्कूटी सवार को रौदते हुये मौके से फरार हो गया |


    ये भी पढ़े- बिना सेफ्टी उपकरण के मजदूरों से कराया जा रहा है काम कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।


    मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आक्रोश जताया. परिजनों ने बिहटा मनेर एनएच-30 पर शव को रखकर आगजनी की. इस कारण काफी देर तक सड़क जाम रही. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.


    ये भी पढ़े- दिल्ली की सड़कों से हटेंगे अवैध धार्मिक ढांचे, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश


    घटना के संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पीड़ित परिजनों की तरफ़ से लिखित शिकायत दर्ज हुई है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad