• Breaking News

    दिल्ली प्रशासन का अतिक्रमण पर हमला , आज से 13 मई तक संगम विहार से शाहीन बाग तक रोजाना चलेगा बुलडोजर


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


     We News 24» रिपोर्टिंग सूत्र  / आरती गुप्ता 

    नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार इलाक़े के करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास आज दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिये ड्राइव चलाया गया. इस दौरान इस इलाक़े में मौजूद 4-5 रेहड़ी-पटरी पर लगाई गई कुछ दुकानें एमसीडी ने हटा दी है. नगर निगम की इस कार्यवाही से वो दुकानदार काफ़ी नाराज़ नज़र आये जिनकी दुकान ख़त्म हो गयी है. इन लोगों ने बताया कि पिछले 15-20 सालों से उनकी इसी जगह पर दुकान चल रही है लेकिन पहले कभी इस तरह की तोड़फोड़ एमसीडी ने नहीं की, आज अचानक आये और सब तोड़कर चले गये.


    ये भी पढ़े--माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी पुनोरा धाम में राम कथा का आयोजन


    इन लोगों ने आरोप लगाते हुये कहा कि पहले जब एमसीडी वाले आते थे तो पैसे लेकर चले जाते थे तब उनको अतिक्रमण नज़र नहीं आया और आज अचानक इसे अतिक्रमण का हिस्सा बताकर हटा दिया गया.


    नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाई जा रही है ये ड्राइव अभी कुछ दिनों तक और इसी तरह चलती रहेगी. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने इसके लिये पूरा रोड मैप भी तैयार कर लिया है.

    यहां होगा बुलडोजर का एक्शन

    4 मई को महरौली बदरपुर रोड और करणी सिंह शूटिंग रेंज के आसपास तोड़फोड़ अभियान चलाया जाएगा।

    ये भी पढ़े-इस समय की बड़ी खबर , मुंबई सेशन कोर्ट ने राणा दंपत्ति को शर्तों के साथ दी जमानत, पढ़ें कोर्ट का क्या है शर्त

    5 मई को कालिंदी कुंज मुख्य मार्ग, कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर थाने तक के अतिक्रमण को बुलडोजर हटाएगा।


    6 मई को श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप तक अभियान चलेगा


    6 मई के बाद दो दिनों का अंतराल दिया जाएगा और फिर 9 मई को विध्वंस शुरू होगा।


    10 मई को, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर और गुरुद्वारा रोड के आसपास।


    11 मई को लोधी कॉलोनी, साईं मंदिर और उसके आसपास मेहरचंद मार्केट, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम।


    12 मई, दिनसेन मार्ग, इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास।


    13 मई को खड्डा कॉलोनी।

    ये भी पढ़े- अजान बनाम हनुमान चालीसा, अजान के दौरान मस्जिदों के बाहर MNS के कई कार्यकर्ताओं ने पढ़ी हनुमान चालीसा

    अधिकारी ने कहा, ''9 मई एक चुनौती होगी, क्योंकि शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क में विध्वंस और अतिक्रमण हटाने के अभियान होंगे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल विकसित किया जा सकता है।"

    दिल्ली पुलिस शाहीन बाग इलाके में अर्धसैनिक बलों की मदद ले सकती है। इससे पहले भी अधिकारियों को क्षेत्र में अभियान को अंजाम देने के लिए बाधाओं का सामना करना पड़ा था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जहां से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा, हम वहां पर नगर निकायों की सहायता के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .



     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad