• Breaking News

    मुजफ्फरपुर ,सकरा में दबंगो के दवंगई से परेशान हो कर लगाईं वरीय अधिकारियों से गुहार , लेकिन अभी तक नहीं मिला न्याय

     

     


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


     We News 24» रिपोर्टिंग   / उमाशंकर गिरी 

    मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा प्रखंड के बरियारपुर ओ पी थाना  क्षेत्र के पैगम्बरपूर पंचयात में एक बड़ी मामला सामने आया है आपको बता दे की खाता संख्या 516 खेसरा संख्या 3007 मौजा पैग़म्बरपुर जमीन में सभी केवलदार अशोक कुमार , राम किशोर सिंह से बटवारा वाद संख्या 209/2004 न्यायलय में प्रथम पूर्वी से पार्प्त है । उन्होंने कहा की निष्पादन सूलह के आधार पर लोक अदालत से फैसला हुआ है बता दे की ये जमीन ना ही राम जानकी मंदिर का है ना ही मठ का है । 


    ये भी पढ़े- पटना में पुरुष पुलिसकर्मियों ने नर्सिंग छात्राओं को दौड़ा -दौड़ा कर पीटा,देखे वीडियो


    बता दे की जमीन के केवलदार राम किशोर ठाकुर , हरिनंदन ठाकुर , कालेस्वर पासवान , दशई राम , सट्टुहू राम , राम जीवन राम तीनों महत्व लगभग बीस वर्षो से दखल कवजा में है । बता दे की इन सभी केवलदारों अपना अपना पक्का का मकान भी बना हुआ हैफिर भी इन लोगो का दाखिल खारिज नही होने दिया जा रहा है  उन्होंने अपने  गाँव के ही  आंनद मोहन प्रसाद सिंह , चन्दन कुमार सिंह , कुंदन कुमार सिंह के ऊपर आरोप लगाया हैकि,ये सभी लोग दवंग छवि के युवक है । इतना ना ही नहीं ये लोग गरीब व महादलित लोगो से जवरन रंगदारी मांगते है । धमकी भी देते है । 


    ये भी पढ़े- केजरीवाल सरकार का मास्टर प्लान ,पिने वालो की बल्ले-बल्ले दिल्ली में सुबह 3 बजे तक खुलेंगे बार-रेस्तरां


    केवलदार ने कहाँ की झूठा आवेदन दे कर दाखिल ख़ारिज नहीं होने देते है जब यह जमीन से उन लोगो की कोई सम्बन्ध नहीं है  और कहता है की तुम लोग को जहाँ शिकायत करना है करो हमको कोई फर्क नहीं होगा । जिसका हरिनन्द ठाकुर ने लिखित आवेदन वरीय पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को शिकायत किया गया है  देखना है की पदाधिकारी द्वारा इस महादलित परिवार को कब तक नियाय  मिलता है।

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad