• Breaking News

    श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान में श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया

    सीतामढ़ी श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान में श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    .com/img/a/ .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/

    We News 24 Digital»रिपोर्टिंग सूत्र  / दीपक कुमार 

    सीतामढ़ी / 04 नवम्बर / शहर के श्याम कुंज, खेमका कॉलोनी में स्थित श्री श्याम मंदिर में कार्तिक सुदी ग्यारस पर श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान में श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। शुक्रवार को शुरू हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन सुबह से ही मन्दिर में मंगला आरती, महाआरती सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा। सबसे पहले सुबह में महिला - पुरुष श्याम भक्तों ने श्याम बाबा के जयकारे के साथ निशान चढ़ाएं। इसके पूर्व श्याम बाबा का सैकड़ो फूल – मालाओ से भव्य  श्रृंगार किया गया और मंदिर परिसर को रंगीन बल्बों व बेलून से सजाया गया था। भव्य श्रृंगार के बाद मंगलाआरती और महाआरती का आयोजन था। जिसमें काफी संख्या में भक्तो ने सपरिवार , बन्धु – बांधवों सहित सुख, शांति, समृद्धि के बाबा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। 

    सीतामढ़ी श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान में श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया


     ये भी पढ़े- दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, बिजली सब्सिडी रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है.

    श्री श्याम मन्दिर के मिडिया प्रभारी राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया की कार्तिक सुदी ग्यारस को जन्मे भीम और नाग कन्या अहिलावती के पुत्र बाबा श्याम का असली नाम बर्बरीक था। महाभारत के युद्ध के समय माँ को वचन दिया था कि हारे हुए पक्ष का साथ दूंगा। तब भगवान श्री कृष्ण ने पांडवो को जिताने के लिए ब्राह्मण के वेश में बर्बरीक से शीश का दान मांग लिया। तब बर्बरीक के वचन पूरा करने पर देवतागण पुष्पों की वर्षा व गुणगान करने लगे। श्रीकृष्ण ने अति प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया कि आज से आप मेरे नाम श्याम से प्रसिद्ध होंगे और कलियुग में आप श्रीकृष्ण अवतार के रूप में पूजे जायेंगें और अपने भक्तों 

    यह भी पढ़े- बिना व्रत कथा के पूर्ण नहीं होती है देवउठनी एकादशी और भगवान विष्णु की पूजा


    के मनोरथ पूर्ण करेंगें।                        

    श्री सुन्दरका ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम का आकर्षण सहयोगी संस्था राधा सखी मण्डल के तत्वाधान में महिलाओं द्वारा अखण्ड जोत पाठ रहा। पाठ में 51 महिलाओं पायल हिसारिया, दीपा जालान, वीणा केडिया, निशा मोहता, प्रेमलता शर्राफ, अंजू शर्राफ, संगीता शर्राफ, सुनीता शर्राफ, उर्मिला व्यास, सीमा गुप्ता, मैना उदयका, स्नेहा खेमका, सुनीता देवी,  सुनीता अग्रवाल, मीना देवी, दीनबंधु उमा, नीलम चौधरी,  ललिता शर्मा, अंजू देवी, रितु अग्रवाल, अंजू बागला, मुनि देवी, सीता कुमारी, चंदा देवी, शिवानी हिसारिया, सरिता मस्करा, मोनिका, संगीता अग्रवाल, ज्योति शर्मा, सोनी देवी, अरुणा बजाज, सुनीता पोद्दार, रूपा गुप्ता , अंशु हिसारिया, कंचन ढ़नढ़निया, बबिता सोनी, सरिता मुरारका, शालू जालान, रूपा माखरीया, नीलम माखरीया, निशा हिसारिया, कंचन भरतिया,  मीणा गाडिया, अरुण बजाज, ललिता देवी, शोभा शर्मा, दीपिका गोएनका, कुसुम माखड़िया द्वारा संगीतमय श्लोकों “ अखण्ड ज्योत है अपार माया, श्याम देव की परबल छाया” , “ जिसने शीश का दान दिया था, कृष्ण से वरदान लिया था” , “ यही शीश प्रकटे कलियुग में, अमर कहानी हर जुग-जुग में”,   “ कलिकाल में ये देव शक्ति, अटल रहेगी हमारी भक्ति” , “ जय श्री श्याम के शब्द उच्चारे, भक्त वहीँ हो हमको प्यारे “ से बाबा के रूप, महिमा और भक्तों पर बरसती कृपा का गुणगान किया गया।

    यह भी पढ़े- अरविंद केजरीवाल के रोड-शो हुयी जमकर मारपीट

    वहीँ इस बार संध्या में बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से श्याम भक्तों ने मनाया। इस बार बाबा के जन्मोत्सव में आधुनिक ढंग से बर्थ डे केक काटकर बाबा का जन्मोत्सव अनूठे ढंग से मनाया गया, जिसमे युवा लड़के – लड़कियों ने उत्साह के साथ भाग लिया, इस अवसर पर बड़े बूजर्गों की भी उपस्थिति रही। वही पूरा मंदिर परिसर बाबा के लिए भक्तो की पुकार “ हारे के सहारे, बाबा श्याम हमारा “ से गूंजता दिखा।

    आप हमें से इस माध्यम से भी जुड़ सकते है 

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

     


    श्याम मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए की सफलता के लिए मन्दिर की संचालन समिति श्याम मित्र मण्डल एवं राधा सखी मण्डल के श्याम भक्त सदस्यों सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष व बच्चों ने बिना थके सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दिखाई।

     

    1 टिप्पणी:

    1. In most circumstances, goes to be|will in all probability be} attainable to play both directly via your net browser or by downloading an app. Mobile casinos give you the pliability of half in} your favorite casino video games on your smartphone or tablet. Every top on-line casino has a desktop and mobile model 카지노사이트 of their website these days, with an ever increasing quantity prioritising the consumer experience on the mobile model to cater to your preferences. Thus, we recommend casinos and on-line betting websites that rating extremely concerning the quality and amount of promos. These embrace a sign-up offer, reload bonuses, free spins, cashback, tournaments, and more.

      जवाब देंहटाएं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad