• Breaking News

    बिहार से नेपाल अब जाना हो तो ये बसें हैं ,जानिए किराया और शेड्यूल

    बिहार/मुजफ्फरपुर/समाचार

    मुजफ्फरपुर :भारत-नेपाल के रिश्ते को और मजबूत
    करने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बस सेवा शुरू करेगी। इसकी विदेश मंत्रालय से अनुमति भी मिल चुकी है। परमिट व मार्ग भी तय हो चुके हैं। इसकी शुरूआत इस माह के अंत अक्टूबर प्रथम सप्ताह में होने की उम्मीद है।
    फिलहाल बोधगया से काठमांडू एवं पटना से जनकपुर के लिए बस चलेगी। 44 सीटों वाली बस पूरी तरह वातानूकुलित होगी। बोधगया से काठमांडू 1250 रुपये व पटना से जनकपुर का किराया 400 रुपये होने की उम्मीद है। जिलावार किराये को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इसपर अंतिम मुहर लग जाएगी। 
    बोधगया-काठमांडू बस सेवा का यह होगा रूट 
    बोधगया से बस सुबह दस बजे खुलने की उम्मीद है। यह गया, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल व वीरगंज होते हुए काठमांडू अगले दिन सुबह सात बजे पहुंचेगी। वापसी में बस रात आठ बजे काठमांडू से खुलेगी व अगले दिन संध्या चार बजे बोधगया पहुंचेगी।
    पटना-जनकपुर के लिए चलेंगी तीन बसें   
    पटना से हर दिन तीन बसें जनकपुर के लिए चलेंगी। पहली बस सुबह 4.10 मिनट पर पटना से खुलेगी व हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व भिट्ठामोड़ होते हुए दोपहर 12.35 बजे जनकपुर पहुंचेगी। दूसरी बस अपराह्न सवा तीन बजे पटना से खुलकर रात 11 बजे जनकपुर पहुंचेगी।
    तीसरी बस रात 9.05 बजे खुलकर अल सुबह 5.30 बजे जनकपुर पहुंचेगी। वापसी में पहली बस जनकपुर से सुबह 7.05 बजे खुलकर दोपहर सवा दो बजे पटना आएगी। दूसरी बस सुबह नौ बजे खुलेगी जो शाम 4.25 बजे, तीसरी बस रात आठ बजे खुलेगी जो रात्रि 2.25 बजे पटना पहुंचेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad